Bokaro: समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में मंगलवार को अपर समाहर्ता (एसी) मो. मुमताज अंसारी ने आधार निगरानी समिति का बैठक किया। जिसमें सभी संबंधित अधिकारी शामिल हुएं। बैठक में विभिन्न राजेंडा पर चर्चा करते हुए सभी आयु वर्ग के शतप्रतिशत आधार सैचुरेशन, डाक्युमेंट अपलोड का कार्य, 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लिए नया आधार पंजीकरण के उपरांत स्टेट पोर्टल के माध्यम से भौतिक सत्यापन कर प्रक्रिया पूर्ण करने का निर्देश दिया। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
अपर समाहर्ता ने प्रखंड स्तर पर (सूचना प्रौद्योनिकी एवं ई-गवर्नेस विभाग) संचालित विभिन्न स्थायी आधार केन्द्रों, पंचायत स्तर पर संचालित प्रज्ञा केन्द्रों एवं शिक्षा विभाग के माध्यम से संचालित आधार कार्ड निर्माण की जानकारी संबंधित विभागों के वरीय पदाधिकारी एवं यूआइडी डीपीओ श्री शैलेंद्र मिश्रा से लिया। उन्होंने पोस्टल डिपार्टमेंट के तहत विभिन्न पोस्ट ऑफीस एवं इंडिया पोस्ट पैमेंट बैंक (आइपीपीबी) के माध्यम से संचालित आधार केन्द्रों की भी स्थिति की समीक्षा की।
अपर समाहर्ता ने सभी आधार केंद्रों का सत्यापन एवं पर्यवेक्षण का निर्देश दिया। उन्होंने टीम बनाकर भौतिक जांच करने एवं प्रतिवेदन जिला को समर्पित करने का निर्देश दिया। वहीं, 05-07 एवं 15-17 आयु वर्ग वाले लोगों का बायोमैट्रिक अपडेट करने के लिए अभियान चलाने को कहा। पीवीटीजी समुदाय के लोगों एवं शून्य से पांच वर्ष के बच्चों का आधार पंजीकरण को लेकर शिविर लगाने का भी निर्देश दिया। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
मौके पर जिला पंचायती राज पदाधिकारी मो. सफीक आलम, जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री जगरनाथ लोहरा, जिला शिक्षा अधीक्षक श्री अतुल कुमार चौबे, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी डा. सुमन गुप्ता, यूआइडी क्षेत्रीय कार्यालय रांची से श्री अब्दुल कलाम, लीड बैंक मैनेजर, सहायक डाक अधीक्षक बोकारो आदि उपस्थित थे।