Hindi News

Bokaro: सज धज कर पुलिस लाइन मैदान तैयार, ध्वजारोहण कल


Bokaro: 78 वां. स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित मुख्य कार्यक्रम की तैयारी पूरी कर ली गई है। इसके लिए सेक्टर 12 स्थित पुलिस लाइन मैदान सज – धज कर तैयार है। मैदान में रंग – रोहण कार्य पूरा कर लिया गया है। गुरुवार को पूर्वाह्न नौ बजे पुलिस लाइन मैदान में माननीय मंत्री, महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग श्रीमती बेबी देवी ध्वजारोहण करेंगी। इसके पूर्व, पुलिस अवर निरीक्षक, सीआरपीएफ, सीआइएसएफ, झारखंड सशस्त्र पुलिस बल फोर बोकारो, जिला पुरूष सशस्त्र बल -1, जिला पुरूष सशस्त्र बल – 2, जिला महिला सशस्त्र बल एवं गृहरक्षा वाहिनी के प्लाटून एवं विभिन्न विद्यालयों के बच्चों द्वारा परेड किया जाएगा।

इस अवसर पर शिक्षा,खेल,कार्यालय पदाधिकारियों/कर्मियों आदि को बेहतर कार्य करने वाले प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।

जिला मुख्यालय के अलावा अनुमंडल कार्यालय में अनुमंडल पदाधिकारी, सभी प्रखंडों में भी प्रखंड विकास पदाधिकारी/अंचलाधिकारी द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा।

ध्वजारोहण का निर्धारित समय निम्न है :-

08.00 बजे पूर्वा० : उपायुक्त गोपनीय कार्यालय में करेंगी ध्वजारोहण।

08.10 बजे पूर्वा : परेड निरीक्षण पंक्ति पर स्थान ग्रहण ।

08.15 बजे पूर्वाo : उपायुक्त, बोकारो का स्कॉट ।

08.15 बजे पूर्वा. : परेड कमाण्डर परेड का कमाण्ड लेगें ।

08.20 बजे पूर्वा : पुलिस अधीक्षक बोकारो का शहीद स्मारक पर आगमन एवं माल्यार्पण ।

08.25 बजे पूर्वा : पुलिस अधीक्षक, बोकारो का परेड मैदान में आगमन ।

08.30 बजे पूर्वा. : उपायुक्त, बोकारो का शहीद स्मारक पर आगमन एवं माल्यार्पण।

08.35 बजे पूर्वा. : उपायुक्त, बोकारो का परेड मैदान पर आगमन ।

08.40 बजे पूर्वा. : पुलिस उप महानिरीक्षक कोयला क्षेत्र का शहीद स्मारक पर आगमन एवं माल्यार्पण।

08.42 बजे पूर्वा. : पुलिस उप महानिरीक्षक कोयला क्षेत्र का परेड मैदान में आगमन।

08.45 बजे पूर्वा. : पुलिस महानिरीक्षक कोयला क्षेत्र का परेड मैदान में आगमन।

08.50 बजे पूर्वा. : मुख्य अतिथि माननीय मंत्री का शहीद स्मारक पर आगमन एवं माल्यार्पण ।

08.55 बजे पूर्वा. : मुख्य अतिथि माननीय मंत्री का मंच पर आगमन ।

09.00 बजे पूर्वा. : मुख्य अतिथि माननीय मंत्री द्वारा ध्वजारोहण, परेड की सलामी और निरीक्षण ।

09.45 बजे पूर्वा. : समाहरणालय, बोकारो में उपायुक्त, बोकारो द्वारा ध्वजारोहण ।

10.05 बजे पूर्वा. : पुलिस अधीक्षक कार्यालय, बोकारो में पुलिस अधीक्षक, बोकारो द्वारा ध्वजारोहण ।

10.30 बजे पूर्वा. : उपायुक्त बोकारो द्वारा भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी परिसर में ध्वजारोहण।

11.15 बजे पूर्वा.: क्षेत्रीय निदेशक, जियाडा करेंगी जियाडा कार्यालय परिसर में ध्वजारोहण।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!