Bokaro: लोकसभा आम चुनाव 2024 को लेकर जिले भर में स्वीप कोषांग के तहत मतदाता जागरूकता अभियान संचालित किया जा रहा है। इसी क्रम में मंगलवार को समाहरणालय परिसर से मतदाता जागरूकता को लेकर घर-घर दस्तक अभियान की शुरूआत की गई।
Click here to Follow in Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
बोकारो जिला भ्रमण पर पहुंचे एडीशनल सीईओ मंत्रिमंडल निर्वाचन संदीप सिंह एवं जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त विजया जाधव ने संयुक्त रूप से एलपीजी सिलेंडर लगे वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इससे पूर्व द्वय पदाधिकारियों ने सिलेंडर पर चुनाव का पर्व देश का गर्व स्टीकर चस्पा किया।
मौके पर उप विकास आयुक्त संदीप कुमार, अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी, डीएसीएलआर सह स्वीप कोषांग के नोडल पदाधिकारी प्रभाष कुमार दत्ता,जिला जनसंपर्क पदाधिकारी साकेत कुमार पांडेय,सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार,जेएसएलपीएस डीपीएम प्रकाश रंजन आदि अधिकारियों/कर्मियों ने भी सिलेंडर पर चुनाव का पर्व देश का गर्व स्टीकर चस्पा किया।
इस अवसर पर मतदाता जागरूकता रैली में शामिल जेएसएलपीएस की सखी दीदीओं ने मतदाता जागरूकता नारे (छोड़ के अपने सारे काम,पहले करें मतदान/आओ सब मिलकर गाएं,हम देने वोट जरूर जाएं/प्रजातंत्र से नाता है भारत के मतदाता हैं/आओ मिलकर अलख जगाएं शत प्रतिशत मतदान कराएं/वोट डालने जाना है अपना फर्ज निभाना है) लगाकर लोगों को मतदान के प्रति प्रोत्साहित किया।
आगे,एडीशनल सीईओ मंत्रिमंडल निर्वाचन एवं जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त,उप विकास आयुक्त आदि पदाधिकारियों ने आइ एम रेडी टू वोट सेल्फी स्टैंड में तस्वीर खिंचवाया। समाहरणालय परिसर में अधिष्ठापित मतदाता प्रतिज्ञा लेकर हस्ताक्षर किया। फूलों की रंगोली से मतदान करने का संदेश भी दिया गया।
वहीं,समाहरणालय सभागार में आयोजित बैठक में स्वीप नोडल पदाधिकारी द्वारा एडीशनल सीईओ मंत्रिमंडल निर्वाचन,जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त एवं अन्य पदाधिकारियों को मतदान करने से संबंधित संदेश वाले आर्मस बैंड बांधा गया।