Hindi News

Bokaro: उपायुक्त ने सेक्टर 11 से तेलमच्चों ब्रिज तक सड़क का किया निरीक्षण


Bokaro: मंगलवार शाम उपायुक्त अजय नाथ झा ने बी.एस.सिटी को जोड़ने वाली सेक्टर 11 से तेलमच्चों ब्रिज तक की सड़क का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने भतुआ गांव के समीप जर्जर सड़क एवं जल जमाव की स्थिति का जायजा लिया और संबंधित पदाधिकारियों को शीघ्र समस्या के समाधान हेतु निर्देशित किया।

निरीक्षण क्रम में उपायुक्त ने पथ निर्माण विभाग (आरसीडी) के कार्यपालक अभियंता अमीत कुमार को स्पष्ट निर्देश दिया कि सड़क की मरम्मति कार्य शीघ्र आरंभ करें, जल निकासी को लेकर दोनों किनारे नाली निर्माण कर समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करें। इसकी कार्य योजना बनाकर काम करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि बारिश के मौसम में जल जमाव से ग्रामीणों के साथ राहगिरों/वाहन चालकों को हो रही परेशानी को हर हाल में दूर करना है।

मौके पर उपायुक्त ने पंचायत के मुखिया उर्मिला देवी एवं ग्रामीणों के साथ संवाद किया। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों में जनसहयोग अहम होता है, स्थानीय प्रतिनिधियों और ग्रामीणों की भागीदारी से कार्यों की गुणवत्ता और गति में तेजी आता है। उपायुक्त ने भरोसा दिलाया कि भतुआ पंचायत के समग्र विकास के लिए जिला प्रशासन हरसंभव प्रयास करेगा। ग्रामीणों की आय कैसे बढ़ेगा, इस पर काम किया जाएगा।

मौके पर से ही उपायुक्त ने निर्देशित किया कि जिला पंचायती राज पदाधिकारी (डीपीआरओ), प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) एवं अंचलाधिकारी (सीओ) चास भतुआ पंचायत के ग्रामीणों के साथ बैठक कर क्षेत्र की समस्याओं की समीक्षा करेंगे और त्वरित समाधान को लेकर कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे।

पंचायत की मुखिया ने बड़े वाहनों के आवागमन से परेशानी होने की बात कहीं। इस पर उपायुक्त ने सड़क के दोनों ओर भाड़ी वाहनों का प्रवेश वर्जित संबंधित बोर्ड आरसीडी को लगाने एवं भाड़ी वाहन नहीं प्रवेश कर सकें, इसकी व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा। मौके पर जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रवि कुमार, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह समेत अन्य उपस्थित थे।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!