Bokaro: बोकारो समाहरणालय स्थित कार्यालय में बुधवार को उपायुक्त विजया जाधव ने जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक की। बैठक में गर्भवती महिलाओं के एएनसी जांच, हेमोग्लोबिन स्तर, दवाओं का वितरण और जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम (जेएसएसके) के तहत मां और बच्चों की देखभाल जैसे मुद्दों पर प्रखंडवार समीक्षा की गई।
प्रदर्शन में सुधार का निर्देश
उपायुक्त ने नावाडीह, कसमार और गोमिया प्रखंड के एमओआइसी और अन्य अधिकारियों के प्रदर्शन पर असंतोष जताया। उन्होंने सिविल सर्जन और डीपीएम से स्पष्टीकरण मांगते हुए संबंधित अधिकारियों का वेतन अगले आदेश तक स्थगित करने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने अधिकारियों को योजनाओं के लक्ष्य को पूरा करने और प्रखंड मुख्यालय में ही रहने का सख्त निर्देश दिया।
विशेष शिविर और प्रचार-प्रसार
कसमार, नावाडीह और गोमिया प्रखंड में विशेष शिविर आयोजित करने का निर्देश दिया गया। डीएसडब्ल्यूओ, संबंधित एमओआइसी, और डीपीएम-आइईसी इंचार्ज को शिविर में शामिल होने को कहा गया। निजी क्लिनिकों में गर्भवती महिलाओं के निःशुल्क अल्ट्रासाउंड की एमओयू का प्रचार-प्रसार करने और प्रतिदिन का प्रतिवेदन प्रस्तुत करने को कहा गया।
अन्य निर्देश
परिवार नियोजन के लक्ष्यों में सुधार और अस्पताल में इलाजरत महिलाओं को भोजन व यात्रा खर्च उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए। सरकार की योजनाओं के तहत जिले का प्रदर्शन सुधारने पर विशेष जोर दिया गया। बैठक में सिविल सर्जन डॉ. ए. बी. प्रसाद, डीएसडब्ल्यूओ डॉ. सुमन गुप्ता, सभी प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी (एमओआइसी), और अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
#BokaroHealthMeeting, #PregnancyCare, #HealthPrograms , #GovernmentSchemes