Bokaro: बोकारो पुलिस लाइन मैदान में आयोजित कोयला क्षेत्रीय खेलकूद प्रतियोगिता 2025 का शुक्रवार को उत्साहपूर्ण समापन हुआ। मैदान में खिलाड़ियों की ऊर्जा, दर्शकों की तालियां और आतिशबाजी ने कार्यक्रम को उत्सव जैसा बना दिया। विभिन्न जिलों से आए खिलाड़ियों ने अनुशासन व खेल भावना का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
बोकारो बनी ओवरऑल चैंपियन
समापन समारोह के मुख्य अतिथि पुलिस महानिरीक्षक (कोयला प्रक्षेत्र) सुनील भास्कर ने बोकारो टीम को ओवरऑल चैंपियन घोषित किया। बोकारो ने 182 अंक जुटाए जबकि धनबाद 173 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहा। आइजी ने विजेताओं को ट्रॉफी और मेडल प्रदान करते हुए कहा कि खिलाड़ियों ने नियमों का पालन करते हुए बेहतरीन प्रदर्शन किया है।
अधिकारियों की उपस्थिति ने बढ़ाया उत्साह
समारोह में उपायुक्त अजय नाथ झा, डीडीसी शताब्दी मजूमदार, एसपी हरविंदर सिंह और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। सभी ने खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया और प्रतियोगिता को अनुशासन, फिटनेस और टीमवर्क का बेहतरीन उदाहरण बताया।
कई इवेंट्स में दिखी बोकारो की खेल भावना
एथलेटिक्स, कबड्डी, वॉलीबॉल, रिले रेस सहित विभिन्न खेल इवेंट्स में खिलाड़ियों ने शानदार कौशल दिखाया। पुलिस विभाग की तैयारी और जिला प्रशासन के बेहतर समन्वय ने पूरे आयोजन को सफल बनाया। बोकारो की खेल–संस्कृति और अनुशासन ने सभी पर सकारात्मक छाप छोड़ी।

