Bokaro: ज़िले में बुधवार को कई लोगो के मोबाइल की स्क्रीन पर एक तेज बीप ध्वनि और कंपन के साथ ‘आपातकालीन चेतावनी: गंभीर’ (Emergency Alert: Sever) लिखा हुआ संदेश दिखाई दिया। इस मैसेज को देख लोग सोच में पड़ गए। अपने दोस्तों और रिस्तेदारो को फ़ोन कर पूछने लगे कि क्या उनके मोबाइल फ़ोन पर भी ऐसा ही मैसेज आया है।
बताया जा रहा है कि यह अलर्ट मैसेज था जिससे घबराने की जरूरत नहीं है। यह मैसेज सरकार की ओर से आपातकालीन चेतावनी सिस्टम की सिर्फ एक टेस्टिंग भर है। फोन पर जो अलर्ट आया, उसमें लिखा था कि, ‘यह भारत सरकार के दूरसंचार विभाग द्वारा सेल ब्रॉडकास्टिंग सिस्टम के माध्यम से भेजा गया एक नमूना परीक्षण संदेश है। कृपया इस संदेश पर ध्यान न दें क्योंकि इस पर आपकी ओर से किसी कार्रवाई की आवश्यकता नहीं है।
यह संदेश राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा कार्यान्वित किए जा रहे अखिल भारतीय आपात अलर्ट सिस्टम को जांचने हेतु भेजा गया है। इस सिस्टम का उद्देश्य सार्वजनिक सुरक्षा बढ़ाना और आपात स्थिति के दौरान समय पर अलर्ट प्रदान करना है। यह मैसेज अंग्रेजी और हिंदी दोनों में आया है।
दूरसंचार विभाग के सेल ब्रॉडकास्टिंग सिस्टम के अनुसार- मोबाइल ऑपरेटरों और सेल प्रसारण प्रणालियों की आपातकालीन चेतावनी प्रसारण क्षमताओं की दक्षता और प्रभावशीलता का आकलन करने के लिए समय-समय पर विभिन्न क्षेत्रों में ऐसे परीक्षण किए जाएंगे।
Source : https://www.indiatoday.in/technology/news/story/indian-govt-sends-severe-emergency-alert-on-phones-but-there-is-no-need-to-worry-2436032-2023-09-15