Bokaro: उपायुक्त विजया जाधव के निर्देशानुसार जिले के सभी प्रखंडों में दिव्यांगता जांच – पेंशन शिविर का आयोजन किया जाएगा। उक्त शिविर में क्षेत्र के योग्य लाभुकों का शत-प्रतिशत पेंशन स्वीकृति (मुख्यमंत्री राज्य वृद्धावस्था पेंशन, मुख्यमंत्री राज्य निराश्रित महिला सम्मान पेंशन योजना, स्वामी विवेकानन्द निःशक्त स्वावलम्बन प्रोत्साहन योजना एवं HIV/AIDS पीड़ित व्यक्ति सहायतार्थ पेंशन) एवं स्वीकृत पेंशनधारियों का जिन्हें किसी कारणवश पेंशन भुगतान नहीं हो पा रहा है, का त्रुटि निराकरण संबंधित आवेदनों का जाँचों परांत नियमानुसार निष्पादन किया जायेगा। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1xसाथ ही, शिविर में स्वामी विवेकानन्द निःशक्त स्वावलम्बन प्रोत्साहन योजना से आच्छादित करने हेतु पेंशन फॉर्म भी उक्त शिविर में भरा जायेगा। शिविर में दिव्यांग प्रमाण-पत्र भी जांच कर जारी किया जाएगा। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
आयोजित शिविर में विभागीय कर्मचारी/चिकित्सक पूर्वा० 10:30 बजे से अप० 04:00 बजे तक उपस्थित रहकर प्राप्त आवेदनों का निष्पादन करेंगे। इसको लेकर संबंधितों को जरूरी व्यवस्था को लेकर पत्र जारी किया गया है। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
लाभुक निम्न दस्तावेजों को लेकर शिविर में पहुंचेः-
आधार कार्ड/मोबाईल नं०
फोटोग्राफ
बैंक खाता
दिव्यांगता प्रमाण-पत्र
आवासीय प्रमाण-पत्र
निम्न तिथियों को निम्न स्थानों पर दिव्यांगता जांच – पेंशन शिविर का होगा आयोजनः-
दिनांक – 24.02.2025 सोमवार – स्थान – समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, गोमिया।
दिनांक – 25.02.2025 मंगलवार – स्थान – समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, चास।
दिनांक – 27.02.2025 गुरुवार – स्थान – समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, नावाडीह ।
दिनांक – 28.02.2025 शुक्रवार – स्थान – प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, नावाडीह।
दिनांक – 01.03.2025 शनिवार – स्थान – रामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, पेटवार।
दिनांक – 03.03.2025 सोमवार – स्थान – चास नगर निगम, चास, बोकारो
दिनांक – 04.03.2025 मंगलवार – स्थान – समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, चन्दनकियारी।
दिनांक – 05.03.2025 बुधवार – स्थान – प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, पिण्ड्राजोरा।
दिनांक – 06.03.2025 गुरुवार – स्थान – समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, बेरमो ।
दिनांक – 07.03.2025 शुक्रवार – स्थान – प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, चिरा चास।
दिनांक – 08.03.2025 शनिवार – स्थान – प्रा० स्वा० केन्द्र, चतरोचट्टी, गोमिया।
दिनांक – 10.03.2025 सोमवार – स्थान – प्रा० स्वा० केन्द्र, चतरोचट्टी, टुपरा (चास)।
दिनांक – 11.03.2025 मंगलवार – स्थान – समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, जरीडीह।
दिनांक – 12.03.2025 बुधवार – स्थान – शहरी सामुदायिक स्वा० केन्द्र, सेक्टर-6 बी०एस० सिटी।
दिनांक – 15.03.2025 शनिवार – स्थान – समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, पेटवार।
दिनांक – 17.03.2025 सोमवार – स्थान – सदर अस्पताल, बोकारो ।
दिनांक – 18.03.2025 मंगलवार – स्थान – प्रखण्ड परिसर, चंद्रपुरा ।