Bokaro: बोकारो में झारखंड बेरोजगार विकास मंच की बैठक में विस्थापितों ने 25 वर्षों से रोजगार न मिलने पर गंभीर नाराजगी जताई और 15 नवंबर 2025 से ‘लोहा रोको आंदोलन’ की चेतावनी दी है। विस्थापितों ने चतुर्थ श्रेणी बहाली, प्लांट अटेंडेंट पद पुनः शुरू करने, ATT योग्यता 10वीं करने और विस्थापित परिवारों का नया सर्वे कराने की मांग उठाई है।
रोजगार और बहाली को लेकर प्रमुख मांगें
संगठन ने बैठक में चतुर्थ श्रेणी की बहाली तुरंत शुरू करने, प्लांट अटेंडेंट के पद को पुनः चालू करने तथा ATT पद के लिए न्यूनतम योग्यता 10वीं पास तय करने की मांग उठाई। साथ ही कहा गया कि विस्थापित परिवारों को पुनर्वास हेतु शहर में 5 डिसमिल जमीन तत्काल आवंटित की जाए।
विस्थापित परिवारों की संख्या पर सवाल
वक्ताओं ने दावा किया कि वास्तविक विस्थापित परिवारों की संख्या लगभग 36,000 है, जबकि BSL केवल 6,019 परिवारों को मान रही है। उन्होंने मांग की कि विस्थापित परिवारों का नया सर्वे कर सही आंकड़ा सुनिश्चित किया जाए।
स्वास्थ्य सुविधाओं को पुनः चालू करने की मांग
बैठक में पुनर्वास क्षेत्र के हेल्थ सेंटर को फिर से शुरू करने तथा चिकित्सा, पैथोलॉजी, एक्स-रे जैसी सुविधाओं को पूर्ण रूप से संचालित करने की मांग भी उठाई गई।
15 नवंबर से आंदोलन की चेतावनी
वक्ताओं ने चेतावनी दी कि यदि सरकार और BSL ने इन समस्याओं पर तुरंत कार्रवाई नहीं की, तो 15 नवंबर 2025 से ‘लोहा रोको आंदोलन’ शुरू किया जाएगा, जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन पर होगी। बैठक में कृष्णा महतो, धीरज गोस्वामी, फूलचंद महतो, दीपक महतो सहित कई विस्थापित प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

