Bokaro Steel Plant (SAIL) Hindi News

Bokaro: विस्थापित बोलें BSOA अध्यक्ष अवैध कब्जा देखें हमें नहीं, DIc आवास के सामने भूख हड़ताल करने की चेतावनी


Bokaro: मंगलवार को प्रदीप सोरेन की अध्यक्षता में विस्थापित अप्रेंटिस संघ की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में संघ ने निर्णय लिया कि अगर 13 सितंबर को बोकारो स्टील प्लांट (BSL) प्रबंधन के ईडी, राजन प्रसाद, विस्थापित अप्रेंटिस के मुद्दों पर सकारात्मक वार्ता नहीं करते हैं, तो संघ डायरेक्टर इंचार्ज के आवास के सामने आमरण भूख हड़ताल करने के लिए बाध्य होंगे। Join Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x

विस्थापित: BSOA के अध्यक्ष ए के सिंह की कड़ी निंदा
संघ ने ऑफिसर एसोसिएशन के अध्यक्ष ए.के. सिंह के विस्थापित विरोधी बयान की कड़ी निंदा की है। संघ ने आरोप लगाया कि ऐसे अधिकारियों के लिए बोकारो में कोई जगह नहीं होनी चाहिए जो विस्थापितों के शांतिपूर्ण आंदोलन को असंवैधानिक बताकर उन्हें बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं। संघ के सुनील कुमार ने कहा कि ए के सिंह को नेता बनने का इतना ही शौक है तो ऑफिसर एसोसिएशन के पास बहुत मुद्दा है – जैसे खटाल है, झोपड़ी है, जमीन पर अवैध कब्ज़ा है, इन सब पर ध्यान दें – हम विस्थापितों ने बीएसएल को जमीन दिया है, उन्होंने 1 इंच भी जमीन नहीं दिया गया है, उनको हमारे दर्द का क्या पता है। Video: 

संघ के सदस्यों की निष्कासन की कार्रवाई
विस्थापित अप्रेंटिस संघ के अनुसार ये संघ एक एडहॉक कमिटी द्वारा संचालित होता है, जिसमें कोई स्थायी अध्यक्ष नहीं है। संघ के कुछ सदस्यों ने संघ के खिलाफ अनुचित कार्यों की शिकायत की थी। इसके परिणामस्वरूप अशोक कुमार, चंद्रदीप मंडल, मुबारक अंसारी, अरबिंद कुमार, प्रमोद कुमार, प्रफुल कुमार, वाहिद अंसारी, राजेश कुमार, भोला महतो, संदीप कुमार, बिनोद कुमार महतो, ताहिर हुसैन, अंकित कुमार, और दीपक महतो को संघ से निष्कासित कर दिया गया है। Join Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x

बैठक में मौजूद प्रमुख सदस्य
इस बैठक में दुर्गाचरण महतो, सुनील महतो, चंद्रकांत महतो, सुरेंद्र कुमार, राजकुमार, आमोद कुमार, अभिषेक कुमार, गुलाम जिलानी, गौतम, प्रदीप महतो, सुबास नापित, संतोष महतो, अजय कुमार, हीरा मांझी, संभू महतो, जानकी महतो, और इंजमाम कुमार सहित कई अन्य सदस्य उपस्थित थे।  Join Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x

BSL ईडी आवास घेराव: BSOA ने बताया ‘गलत’, विस्थापित बोले ‘उस समय आकर वक्त दिलवा देता BSOA, लौट जाते’

बोकारो स्टील प्लांट का भविष्य: डायरेक्टर इंचार्ज का प्रोडक्शन, परफॉरमेंस, प्रदूषण, विस्तार और अतिक्रमण पर दो टूक जवाब.. पढ़िए

Bokaro Steel: हॉट स्ट्रिप में केबल चोरी से उत्पादन प्रभावित, सीआरएम-3 में हड़ताल और विस्थापित युवाओं का बवाल

#विस्थापितअप्रेंटिस #भूखहड़ताल #SAILप्रबंधन #बोकारो #समाचार #सकारात्मकवार्ता #DisplacedApprentices, #HungerStrike, #SAILManagement, #Bokaro, #DisplacementOpposition, #ApprenticeUnion, #SAILRecruitment, #DisplacementIssues, #PeacefulProtest, #EmploymentRights, #EDRajanPrasad, #BokaroNews, #ApprenticeStruggle, #UnionMeeting


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!