Bokaro: आगामी विधानसभा आम निर्वाचन 2024 को लेकर जिला प्रशासन ने कवायद शुरू कर दी है। इसी क्रम में शुक्रवार को समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में कार्मिक कोषांग की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता कोषांग के वरीय पदाधिकारी सह उप विकास आयुक्त गिरजा शंकर प्रसाद ने किया। उन्होंने नोडल पदाधिकारी श्रीमती शालिनी खालखो से कोषांग द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रगति की जानकारी ली।
इस क्रम में उन्होंने बताया कि कई कंपनियों, निजी बैंकों द्वारा कार्यरत कर्मियों का डाटा बेस उपलब्ध नहीं कराया गया है। इस पर डीडीसी ने गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित बैंकों एवं अमलाबाद कोलीयरी आदि के प्रबंधनों से स्पष्टीकरण पूछने एवं 24 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण का जवाब देते हुए कर्मियों का डाटा बेस कोषांग को उपलब्ध कराने का संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया। Click to join Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
उन्होंने कहा कि ससमय कर्मियों का डाटा बेस उपलब्ध नहीं होने एवं तैयार नहीं होने से विधानसभा निर्वाचन कार्य में बाधा की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता। उन्होंने बैठक में उपस्थित लीड बैंक मैनेजर (एलडीएम) को बैंकों से समन्वय स्थापित कर कार्रवाई करने को कहा। जानकारी हो कि, विधानसभा निर्वाचन के सफल संचालन को लेकर प्रशिक्षण कोषांग द्वारा अक्टूबर – नवंबर माह के अलग – अलग तिथियों को जिला स्तरीय प्रशिक्षण सत्र आयोजित किया गया है। Click to join Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
बैठक में कई अन्य बिंदुओं पर भी चर्चा कर वरीय पदाधिकारी द्वारा जरूरी दिशा – निर्देश दिया गया। मौके पर जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री प्रेमचंद सिन्हा, जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी श्री धनंजय कुमार, जिला शिक्षा अधीक्षक श्री अतूल कुमार चौबे, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह, एलडीएम मो. आबीद हुसैन, विभिन्न विभागों के पदाधिकारी/कर्मी आदि उपस्थित थे। Click to join Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x