Hindi News

Bokaro: जिला गंगा समिति की हुई बैठक, नदियों को स्वच्छ रखने पर हुई चर्चा


Bokaro: समाहरणालय स्थित सभागार में बुधवार को जिला गंगा समिति की मासिक बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त श्रीमती विजया जाधव ने किया। मौके पर जिला वन प्रमंडल पदाधिकारी (डीएफओ) रजनीश कुमार, क्षेत्रीय उप निदेशक मनोज कुमार, नमामि गंगे के नोडल पदाधिकारी शक्ति कुमार आदि उपस्थित थे।

बैठक में नदियों को स्वच्छ रखने के दिशा में विभिन्न औद्योगिक इकाईयों द्वारा किए गए कार्यों – प्रयासों के संबंध में विस्तार से चर्चा की गई। इकाईयों द्वारा ठोस कचड़ा प्रबंधन उपचार (एसडब्ल्यूएमटी) प्लांट अधिष्ठापन के दिशा में क्रमवार जानकारी ली। इस दौरान बीएसएल, सीटीपीएस, बीटीपेस, बीपीएससीएल एवं बियाडा क्षेत्र के विभिन्न औद्योगिक इकाईयों को एसडब्ल्यूएमटी प्लांट का अधिष्ठापन अविलंब करने का निर्देश दिया।

उपायुक्त ने नमामि गंगे के नोडल पदाधिकारी को निरीक्षण कर विभिन्न औद्योगिक इकाईयों का कचड़ा निस्तारण की वर्तमान स्थिति का जायजा लेने को कहा। उसका फोटोग्राफी कराने को कहा। पूर्व में जिन्हें नोटिस दिया गया, उनके जवाब का अध्ययन कर अग्रेतर कार्रवाई को कहा।

उपायुक्त ने बैठक में उपस्थित प्रदूषण बोर्ड धनबाद द्वारा औद्योगिक इकाईयों का निरीक्षण कर वायू व जल प्रदूषण पर कार्रवाई करने को कहा। उन्होंने प्रदूषण बोर्ड द्वारा की जा रही सुस्त कार्रवाई पर नाराजगी जताई। बोर्ड के प्रतिनिधि को निरीक्षण/जांच का कैलेंडर बनाकर उसे साझा करने और अब तक की गई कार्रवाई का प्रतिवेदन जिला को समर्पित करने का निर्देश दिया।

उपायुक्त ने आगामी 22 मई को विश्व बायो डाईवर्सिटी दिवस के दिन पौधरोपण का मेगा अभियान चलाने का निर्देश दिया। इसमें सभी इकाईयों को कार्य करने का निर्देश दिया। नोडल पदाधिकारी को समन्वय कर पौधरोपण का प्लान तैयार करने को कहा।

बैठक में नेशनल ग्रीन ट्रिब्युनल (एनजीटी) द्वारा जारी दिशा – निर्देश से भी सभी इकाईयों को अवगत कराया गया। साथ ही, पूर्व की बैठक में दिए गए निर्देशों के अनुपालन पर भी क्रमवार चर्चा की गई।

मौके पर कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता विभाग श्री राम प्रवेश राम, कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री रवि कुमार, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह समेत जिले में संचालित विभिन्न औद्योगिक इकाईयों के प्रतिनिधि आदि उपस्थित थे।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!