Hindi News

झारखण्ड में तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए बोकारो जिला सम्मानित


Bokaro: झारखण्ड में तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए बोकारो जिला को सम्मानित किया गया। 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर वित्तीय वर्ष 2021-22 तम्बाकू मुक्त शिक्षण संस्थान संशोधित व तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के मुख्य प्रावधानों और दिशा-निर्देशों के समग्र कार्यान्वयन के लिये अपर सचिव स्वास्थ्य चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग, झारखण्ड सरकार अरुण कुमार सिंह के द्वारा बोकारो जिला को सम्मानित किया गया।

जिला से उपस्थित जिला परामर्शी नियंत्रण कार्यक्रम बोकारो मो० असलम को प्रमाण पत्र व सील्ड दिया गया।

■ Guideline for Tobacco Free Education Institution (Revised) ToFEI Guideline जारी किया- 

जिला परामर्शी मो० असलम ने बताया कि स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार ने किशोरों व युवाओं को तम्बाकू के लत से बचाने व शैक्षणिक संस्थान को तम्बाकू मुक्त बनाये जाने के उददेश्य से Guideline for Tobacco Free Education Institution (Revised) ToFEI Guideline जारी किया गया है। जिसका कार्यान्वयन वित्तीय वर्ष 2021-22 में पूरे झारखण्ड में बोकारो जिला ने सबसे अधिक कार्य किया है।

तम्बाकू मुक्त शिक्षण संस्थान घोषित करने के लिये सभी प्रधानाध्यापक का दायित्व व कर्तव्य है कि वह Guideline for Tobacco Free Education Institution (Revised) में वर्णित प्रावधानों के अनुसार शिक्षण संस्थान के मुख्य द्वार पर कोटपा अधिनियम की धारा 6 बी का बोर्ड या दिवार लेखन किया गया हो, शिक्षण संस्थान के चहार दिवारी से 100 यार्ड यानी 300 फिट की दूरी पर Yellow Line ( तम्बाकू मुक्त क्षेत्र) अंकित किया गया हो, परिसर के अन्दर तम्बाकू के दुष्प्रभाव संबन्धित प्रचार प्रसार का साईनेज लगा हो, तम्बाकू मुक्त परिसर का बोर्ड लगा हो व कम से कम 6 माह में एक बार सभी बच्चों से तम्बाकू के दुष्प्रभाव पर चर्चा किया गया हो आदि है।

तम्बाकू मुक्त शिक्षण संस्थान के सभी प्रावधानों को पूरा करने के बाद प्रत्येक शिक्षण संस्थान के प्रधानाध्यापक द्वारा Self Evaluation Scorecard जिसमे 9 प्रश्न हैं उसको स्कोरिंग कर जिला मुख्यालय सिविल सर्जन कार्यालय भेजना है।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!