Bokaro: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज की लेडी रेजिडेंट डॉक्टर के साथ हुई दरिंदगी और हत्या के मामले में बोकारो के रेजिडेंट्स डॉक्टरों में भी आक्रोश है। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) के बैनर तले डॉक्टरों ने बुधवार की शाम कैंडल मार्च निकालकर विरोध प्रदर्शन किया और न्याय की मांग की। इस दौरान शहर के कई नामचीन डॉक्टरों ने प्रदर्शन में मौजूद रहकर देशव्यापी आंदोलन का समर्थन किया।
आईएमए के डॉ रणधीर सिंह ने मामले में दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि हम सारे डॉक्टर पीड़ित परिवार के साथ खड़े हैं। सरकार जल्द दोषियों को सजा दिलाये। ऐसी घिनौनी हरकत बर्दाश्त नहीं करेंगे। Click to see Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
डॉ मीता सिन्हा ने कहा कि हम सभी डॉक्टर होने से पहले इस देश के नागरिक हैं। कोलकाता में महिला रेजिडेंट डॉक्टर की जिस बर्बर तरीके से हत्या की गई है, वह समूचे डॉक्टर समाज को आहत करने वाली है। ऐसी घटना अब और किसी के साथ नहीं होनी चाहिए। Click to see Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
एक अन्य डॉक्टर ने कहा कि भविष्य में इस तरह की घटना ना हो इसको लेकर भी सरकार सख्त कदम उठाए। हम चाहते हैं कि सरकार इस मामले में जल्द कार्रवाई कर गुनहगारों को गिरफ्तार करे और साथ ही डॉक्टरों की सुरक्षा को लेकर कानून बनाया जाए। Click to see Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x