Bokaro: जिले के चिकित्सा पदाधिकारियों का दो दिवसीय कार्याशाला सिविल सर्जन के सभागार में आयोजित किया गया, जिसमें राज्य प्रशिक्षक के रूप में राज्य समन्वयक रॉची डा० सिद्धार्थ विश्वाल उपस्थित हुए। कार्याशाला का शुभारंभ डा० सुधा सिंह, जिला कुष्ठ निवारण पदाधिकारी एंव जिला कुष्ठ परामर्शी मो० सज्जाद आलम के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।
■ घर-घर खोज अभियान की शुरुआत आगामी दिनांक 28 अगस्त से 13 सितम्बर, 2024 तक पूरे जिले में किया जाएगा-
कार्यशाल में कुष्ठ रोग के उपचार एंव पूर्नानिर्माण सर्जरी एवं रोग से बचाव के लिए एकल डोच रिफाम्पसीन का उपयोग के बारे में विस्तार से बताया गया । कुष्ठ रोग से होने वाले दिव्यंगता के उपचार एवं घर घर खोज अभियान जो आगामी दिनांक 28 अगस्त से 13 सितम्बर, 2024 तक पूरे जिले में संचालित होगा, जिसमें नये कुष्ठ रोगियों की खोज कर समय सीमा के अन्दर एम०डी०टी० द्वारा त्वरित उपचार किया जायेगा। ताकि जन सहयोग की शक्ति से कुष्ठ को हर एक वस्ती से मिटाया जा सके।
कार्याशाला में डा० सीता राम महतो, डा० बिपिन प्रसाद, डा० प्रीति सिंह, डा० संध्या कुमार, डा० आदिति सिंह, डा० प्रिति किस्कु, डा० श्वेता, डा० कुमारी निलम्, डा० स्मृति चौधरी, डा० रोमा गुप्ता, डा० मानस कुमार कपरदार, डा० बिना कुमारी, डा० मिनु कुमारी, डा० आकाश जैन एंव अन्य चिकित्सक ने भाग लिया एंव जिला कुष्ठ निवारण कार्यालय के श्री मणिशंकर कुमार, अजय कुमार आदि ने पूर्ण सहयोग दिया।