Bokaro: बोकारो में परिवहन व्यवस्था को सख्ती से लागू करने के उद्देश्य से मारुति मिंज ने शुक्रवार को जिला परिवहन पदाधिकारी (D.T.O) का कार्यभार ग्रहण किया। निवर्तमान डीटीओ वंदना सेजवलकर ने उन्हें पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। Video

Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
पदभार संभालते ही मिंज ने स्पष्ट कर दिया कि ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन अब किसी भी सूरत में नहीं सहेजा जाएगा। उन्होंने बताया कि स्कूल, कॉलेज और सार्वजनिक स्थलों पर जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया जाएगा।
मारुति मिंज ने कहा, “सरकारी दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन होगा और अवैध गतिविधियों पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी।” उनका यह रुख जिले में सख्त परिवहन व्यवस्था की शुरुआत का संकेत है। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
