बोकारो जिला परिवहन विभाग ने राजस्व संग्रह के लक्ष्य को पूरा करने के लिए वाहन जांच अभियान तेज कर दिया है। न्यूनतम तापमान 9-10°C के पास पहुंचने के बावजूद, जिला परिवहन पदाधिकारी (DTO) वंदना शेजवलकर ने सोमवार रात हाईवे पर 40 से अधिक वाहनों की जांच की। नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों पर कार्रवाई करते हुए जुर्माना लगाया गया।
6 वाहनों से वसूला गया भारी जुर्माना
राष्ट्रीय राजमार्ग पर बालीडीह थाना क्षेत्र स्थित टोल प्लाजा के पास चलाए गए इस विशेष अभियान के दौरान 6 वाहनों से कुल 2.23 लाख रुपये का जुर्माना वसूला गया। यह अभियान मोटर वाहन अधिनियम के तहत नियमों का पालन सुनिश्चित करने के लिए चलाया गया।
उपायुक्त के निर्देश पर चला अभियान
उपायुक्त विजया जाधव के निर्देश पर डीटीओ वंदना शेजवलकर ने वाहन जांच अभियान चलाया। इस दौरान रिफ्लेक्टिव टेप की कमी, ओवरलोडिंग और टैक्स बकाया जैसे मामलों में 6 वाहनों पर कार्रवाई की गई। कुल 40 वाहनों की जांच की गई, जिससे नियमों का पालन सुनिश्चित करने का प्रयास किया गया।
#बोकारोसमाचार #परिवहनविभाग #वाहनजांच #रोडसेफ्टी #ठंडअभियान #bokaro #vehiclechecking #roadsafety