Bokaro: समाहरणालय स्थित सभागार में मंगलवार को उप विकास आयुक्त (डीडीसी) श्रीमती कीर्तीश्री जी. ने जिला ग्रामीण विकास विभाग के तहत संचालित विभिन्न योजनाओं दीदी बाड़ी योजना, डोभा, कुआं निर्माण, टीसीबी एंव मैदान निर्माण, पीएमए वाई- जी, नाडेप, शाकपिट, रेन वाटर हार्वेस्टिंग आदि की प्रगति कार्य का समीक्षा किया। बैठक में सभी प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी, मनरेगा नोडल पदाधिकारी/परियोजना पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।
उप विकास आयुक्त श्रीमती कीर्तीश्री जी. ने क्रमवार वित्तीय वर्ष 2020-21, 2021 – 22, 2022 – 23 एवं 2023 – 2024 के तहत संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की। इस क्रम में उप विकास आयुक्त ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों – प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारियों को वित्तीय वर्ष 2020-21 एवं 2021-22 के लंबित योजनाओं को योजनाबद्ध तरीके से 15 जुलाई तक पूर्ण करने का निर्देश दिया। प्रगति का प्रतिदिन निगरानी करते हुए लक्ष्य अनुरूप तेजी लाएं। विशेषकर दीदी बाड़ी योजना, टीसीबी एंव मैदान निर्माण, पीएमएवाई – जी, नाडेप, शाकपिट, रेन वाटर हार्वेस्टिंग योजनाओं को पूर्ण करने को कहा।
समीक्षा क्रम में वैसी योजनाओं की सूची जिला को समर्पित करने को कहा जिनका 90 फीसद कार्य पूर्ण हो गया हो,सामग्री मद की राशि भुगतान होने से कार्य पूर्ण हो जाएगा। कहा कि प्राथमिकता के तहत ऐसी योजनाओं के लिए जिला से राशि आवंटित की जाएगी। वहीं, बीरसा हरित ग्राम योजना (बीएचजीवाई) के तहत तय मानक अनुरूप योजना को गति देने को कहा। जुलाई प्रथम सप्ताह तक गड्ढ़ा खोदने/खाद आदि डालने का कार्य पूरा करने को कहा, ताकि 10 जुलाई के बाद पौधरोपण का कार्य शुरू किया जा सके। इसमें किसी भी तरह की कोई लापरवाही नहीं हो सुनिश्चित करने को कहा।
उप विकास आयुक्त ने प्रखंड में योजनाओं का अंकेक्षण कार्य की भी प्रगति की जानकारी ली। कार्यरत एजेंसी को अंकेक्षण कार्य एक सप्ताह में पूर्ण करने को कहा। उन्होंने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को अंकेक्षण टीम को सहयोग करने, आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध कराने को कहा। सभी पंचायत सचिव टीम को सहयोग करेंगे। समीक्षा क्रम में मनरेगा का मानव दिवस सृजन में लक्ष्य अनुरूप प्रदर्शन लाने को कहा। कसमार – जरीडीह प्रखंड को विशेष ध्यान देने को कहा। वहीं, शेष प्रखंडों को भी शेष दिनों में लक्ष्य अनुरूप मानव दिवस सृजन का निर्देश दिया।
आंगनबाड़ी केंद्रों के निर्माण कार्य को भी पूर्ण करने को कहा, पिछले दिनों सभी प्रखंडों को दिए गए 19 आंगनबाड़ी केंद्रों को पूर्ण करने के कार्य को जल्द पूरा करने की बात कहीं। सभी प्रखंडों को राशि इसके लिए पहले ही उपलब्ध करा दी गई है।
इसके अलावा उप विकास आयुक्त ने बायो गैस प्लांट निर्माण, प्रधानमंत्री आवस योजना (ग्रामीण), खेल मैदान, मनरेगा मजदूरों का बैंक खाता सक्रिय करने, आधार सीडिंग शतप्रतिशत करने, आवश्यकतानुरूप इंडिया पोस्ट पेमैंट बैंक (पोस्ट आफिस) प्रतिनिधियों द्वारा बैंक खाता खोलवाने को लेकर जरूरी दिशा – निर्देश दिया।
नये आधार केंद्रों के लिए प्रस्ताव भेजें
बैठक में उप विकास आयुक्त (डीडीसी) श्रीमती कीर्तीश्री जी. ने आधार पंजीकरण केंद्र को लेकर भी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को निर्देश दिया। कहा कि वर्तमान में जिले में कुल 60 केंद्र है, जहां आधार कार्ड का निर्माण/पंजीकरण – अपडेट आदि का कार्य किया जाता है। अगर कुछ नये स्थानों पर भी आधार केंद्र का संचालन शुरू करना जरूरी हो, तो उसका प्रस्ताव अगले मंगलवार तक जिला को समर्पित करें। वहीं, शून्य से पांच वर्ष के बच्चों को विशेष शिविर लगाकर आधार कार्ड निर्माण कराएं। इंडिया पोस्ट पेमैंट बैंक (पोस्ट आफिस) के प्रतिनिधियों को आधार कार्ड निर्माण को लेकर डिवाइस/कीट उपलब्ध कराया गया है। सभी को आइडी – पासवर्ड भी दिया गया है।
डीडीसी ने सभी मनरेगा श्रमिकों को आधार में मोबाइल नंबर अपडेट कराने को कहा। ताकि डाइरेक्ट बेनीफीट ट्रांसफर (डीबीटी) के माध्यम से मजदूरी भूगतान में कोई परेशानी नहीं हो। वहीं, 10 साल पूर्व बने आधार में फोटो/पता अपडेट करने को लेकर आमजनों को जागरूक करने का दिशा – निर्देश दिया।