Bokaro: जिलेभर में शारदीय नवरात्र के अवसर पर सोमवार को सप्तमी के दिन मां दुर्गा के पट खोल दिए गए। पट खुलते ही मंदिर परिसरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी और चारों ओर मां दुर्गा के जयकारे गूंज उठे। श्रद्धालुओं ने विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर परिवार और क्षेत्र की सुख-समृद्धि की कामना की।
वैदिक मंत्रोच्चार के बीच दर्शन
मंदिर के पुजारियों ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पट खोला। मां के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लगी रहीं। मंदिरों और पंडालों को आकर्षक ढंग से सजाया गया है। जगह-जगह रंग-बिरंगी रोशनियां और तोरण द्वार भक्तों को आकर्षित कर रहे हैं। पूजा समितियों ने प्रसाद वितरण और पेयजल जैसी सुविधाओं की विशेष व्यवस्था की, वहीं प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए।

पंडाल बने भव्य मंदिरों की झलक
पूरे जिले में मानो मंदिरों का शहर सज गया हो। पूजा पंडालों में से सेक्टर-2 का पंडाल गुजरात के प्रेम मंदिर जैसा बनाया गया है, जबकि सेक्टर-9 का पंडाल कोलकाता के बिरला मंदिर की झलक प्रस्तुत कर रहा है। इन भव्य पंडालों को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ रही है।
करोड़ों की लागत से बने आकर्षक पंडाल
पंडालों और मां दुर्गा की प्रतिमाओं की भव्यता देखने लायक है। पूजा समितियों ने इस बार कोई कसर नहीं छोड़ी और थीम आधारित महंगे व आकर्षक पंडाल स्थापित किए। “पूजा पंडाल देखने पर ऐसा लगता है मानो आप किसी नए संसार में पहुंच गए हों। थीम आधारित रंगीन संरचनाएं बेहद लोकप्रिय हैं,” सेक्टर-4 के निवासी मनोज कुमार ने बताया।
हर सेक्टर में आकर्षण का केंद्र बने पंडाल
सिटी सेंटर, सेक्टर-4F, सेक्टर-4D, वैशाली मोड़, कैंप-2, सेक्टर-1 और सेक्टर-12 के पंडाल भी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं को आकर्षित कर रहे हैं। लोग इन पंडालों के सामने सेल्फी और तस्वीरें खींचकर त्योहार को यादगार बना रहे हैं।
भोग-प्रसाद और सांस्कृतिक कार्यक्रमों से बढ़ा उत्साह
ज्यादातर पूजा समितियों ने श्रद्धालुओं के लिए खिचड़ी, खीर और हलवा जैसे भोग प्रसाद की व्यवस्था की है। वहीं डांडिया, धुनुची नृत्य और सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने पूजा उत्सव को और भी रंगीन बना दिया है।
