Hindi News

कोरोना की तीसरी लहर से निकल रहा बोकारो, दिन में मिलने वाले पॉजिटिव मरीजों की संख्या काफी घटी


Bokaro: कोरोना की तीसरी लहर का असर कम होने के साथ जिले में जनजीवन सामान्य हो रहा है। वर्तमान में सक्रिय मामले 200 से नीचे आ गए हैं, जिससे निवासियों ने राहत की सांस ली है। शहर के मध्य सेक्टर-5 में स्थापित अस्थायी कोविड अस्पताल जिसमे वक्सीनशन कैंप चलता था को भी हटाया जा रहा है।

शुक्रवार को ज़िले में कोरोना के 25 नए पॉजिटिव केस पाए गए है। कोरोना के सक्रिय मामलों की भी संख्या घटकर 187 हो गई है। अनलॉक और नौवीं के ऊपर के बच्चो के लिए स्कूल खुलने से बच्चे खुश है। पिछले साल से घर में बंद छोटे बच्चे भी अपने स्कूल जाने के इंतज़ार कर रहे है। कई निवासियों मना रहे है की यह कोरोना की आखिरी लहर हो। अब जन जीवन सामान्य हो जाये।

जिला स्वास्थ विभाग टीकाकरण पर अधिक ध्यान केंद्रित किया है। शुक्रवार को जिले में 113 सेंशन साइट पर 2770 लोगों को कोविड का लगाया गया टीका। जिले के 200 फ्रंटलाइन वर्कर, स्वास्थ्य कर्मी एवं अन्य कर्मियों सहित वरिष्ठ नागरिको को कोविड-19 का बूस्टर डोज दिया गया।

सिविल सर्जन डॉक्टर डॉ अभय भूषण प्रसाद ने बताया कि जिले के 12 सेंशन साइट पर जिले के 200 फ्रंटलाइन वर्कर, स्वास्थ्य कर्मी एवं अन्य कर्मियों सहित 60 वर्ष से ऊपर के वरिष्ठ नागरिको को कोविड-19 का (3rd Dose) बूस्टर डोज दिया गया, जिसमें 53 स्वास्थ्य कर्मी व अन्य कर्मी, 28 फ्रंटलाइन वर्कर एवं 119 वरिष्ठ नागरिक शामिल है।

उन्होंने यह भी कहा कि भले ही केस काम हो रहा है पर कोरोना से सावधानी अभी भी जरुरी है। अपनी सुरक्षा, अपने हाथ है। मास्क एवं सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करें। हाथों को साबुन से धोना याद रखे। कोरोना नियमो का पालन करें। कोविड-19 का टीका अवश्य लें।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!