Bokaro: सिदो-कान्हू कृषि एवं वनोपज राज्य सहकारी संघ लिमिटेड झारखंड सरकार द्वारा कृषि एवं वनोपज आधारित जीविकोपार्जन विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन बोकारो स्टील सिटी के सेक्टर-5 स्थित बोकारो क्लब में जिला वन प्रण्डल पदाधिकारी श्री रजनीश कुमार की अध्यक्षता में आयोजित की गई है। कार्यशाला की शुरुआत उपस्थित अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यशाला में किसानों के सतत विकास करते हुए उनके ऊपर उपज को बढ़ावा देना धान अधिप्राप्ति जैसे महत्वपूर्ण कार्यों का क्रियान्वयन ।
कार्यशाला में कृषि एवं वनोपज का उत्पादन संकलन प्रसंस्करण अनुसंधान तथा विकास के विभिन्न गतिविधियों को सहकारी आधार पर संगठित करने क्रय एवं वितरण की ऐसी व्यवस्था करना, जिससे कि सदस्यों को सर्वोत्तम लाभ मिल सके। कृषि एवं वनोपज का संग्रहण, भंडारण, श्रेणीकरण, प्रसंस्करण, परिवहन वितरण एवं विपणन करने कार्य योजना पर विस्तार से चर्चा की गई।
बैठक में कृषि एवं अनुषंगी गतिविधियों तथा वनोपज के व्यवहार से ठेकेदारी प्रथा को पूर्ण रूप से समाप्त कर अनुसूचित जनजाति एवं ग्रामीणों को उनके द्वारा उत्पादित एवं संग्रहित उत्पादों का उचित पारिश्रमिक दिलवाना कृषि एवं वनोपज जैसे धान, गेहूं, सब्जी, फल, चिरौंजी, चिरैता , आंवला, महुआ आदि उत्पादन तथा क्रय विक्रय की ऐसी व्यवस्था करना जिससे कि सदस्यों को इसका उचित लाभ मिल सके।
■ किसानों के उत्पाद का सही मूल्य दिला सके
कार्यशाला में वन प्रमंडल पदाधिकारी श्री रजनीश कुमार ने बताया कि जिले के लिए यह एक शुरुआत है जो भी किसान वनोपज पर निर्भर हैं उन्हें एक सही मार्गदर्शन देते हुए उनके द्वारा उत्पाद का सही मूल्य दिलाने और उनकी समस्याओं के समाधान के लिए काम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि झारखंड ऐसे भी वनों का प्रदेश है यहां पर संभावनाओं की कमी नहीं है सिर्फ बेहतर इच्छाशक्ति की जरूरत है। जिसकी शुरुआत आज इस कार्यशाला के माध्यम से यहां हो चुकी है।
■ बिचौलियों के चक्कर में ना पड़ना पड़े-
कार्यशाला में जिला सहकारिता पदाधिकारी श्रीमती श्वेता गुड़िया ने कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए बताया कि किसानों को उनकी उपज का सही दाम मिल सके इसके लिए ही इसका निर्माण किया गया है ताकि उन्हें उनके किसी भी उपज की वस्तु को लेकर इधर-उधर नहीं भटकना पड़े और बिचौलियों के चक्कर में ना पड़ना पड़े।
किसान अपने उपज वस्तु को एम. एस. पी के दाम पर बेच सकें जिसका लाभ किसानों को सीधे मिल सके। उन्होंने ने बताया कि यहां पर प्रोसेसिंग, ब्रांडिंग और मार्केटिंग किया जाएगा। साथ ही सभी को जिले के 253 पैक्सों को जुड़ने का अनुरोध भी किया।
कार्यशाला के दौरान धनबाद सांसद प्रतिनिधि आर एन ओझा, बोकारो विधायक प्रतिनिधि श्री संजय त्यागी, चंदनकियारी विधायक प्रतिनिधि श्री वीरभद्र सिंह, बेरमो विधायक श्री मिथिलेश तिवारी, जिला के सभी पैक्सों के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष सहित अन्य उपस्थित थे।