Hindi News Politics

Bokaro: चुनाव प्रचार का अंतिम चरण जोश और उत्साह से भरा, चारों विधानसभा क्षेत्रों की रिपोर्ट…


20 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले बोकारो की सड़कें रोड शो, रैलियों और डोर-टू-डोर अभियानों से गुलजार रहीं। चुनाव प्रचार के अंतिम दिन ने सभी निर्वाचन क्षेत्रों में प्रत्याशियों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा को रेखांकित किया। हर उम्मीदवार ने मतदाताओं को लुभाने के लिए पूरी ताकत झोंक दी। भाजपा, कांग्रेस और अन्य दलों के उम्मीदवारों के साथ ही निर्दलीय प्रत्याशियों ने अपने समर्थकों के साथ मिलकर मतदाताओं को आकर्षित करने की पूरी कोशिश की।

दिग्गज नेताओं ने बढ़ाया उम्मीदवारों का उत्साह
चुनाव प्रचार में राष्ट्रीय स्तर के नेता भी शामिल हुए। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा, लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष चिराग पासवान और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में रोड शो और रैलियों में भाग लिया। इनके साथ भाजपा के उम्मीदवारों ने अपनी ताकत का प्रदर्शन किया।

रंगारंग प्रदर्शन
भाजपा उम्मीदवारों ने अपने आत्मविश्वास भरे रोड शो के जरिए अलग पहचान बनाई। नारों और भाषणों से सजी सड़कें दिनभर गूंजती रहीं। उम्मीदवार खुली जीप और एसयूवी में मतदाताओं का अभिवादन करते नजर आए। हालांकि, ट्रैफिक जाम जैसे छोटे मुद्दों को लोगों ने चुनावी माहौल का हिस्सा मानते हुए नजरअंदाज किया। महिलाएं और बच्चे खिड़कियों व छतों से यह नजारा देखने में मग्न दिखे।

बिरंची नारायण और श्वेता सिंह के जोरदार अभियान
बोकारो विधानसभा क्षेत्र में भाजपा के बिरंची नारायण ने केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ विशाल रोड शो निकाला। यह जुलूस मोटरसाइकिल और कारों से सुसज्जित था। वहीं, कांग्रेस की श्वेता सिंह ने पदयात्रा कर घर-घर जाकर लोगों से संपर्क किया। बिरंची नारायण ने अपने कार्यकाल में किए गए कार्यों जैसे बोकारो एयरपोर्ट, मेडिकल कॉलेज और टाउनहॉल निर्माण का जिक्र किया, जबकि श्वेता सिंह ने “परिवर्तनकारी विकास” का वादा किया।

बेरमो में चिराग पासवान और जयराम महतो आमने-सामने
बेरमो में भाजपा उम्मीदवार रवींद्र पांडे के समर्थन में चिराग पासवान ने रोड शो किया। हालांकि, झारखंड लोकतांत्रिक क्रांति मोर्चा (JKLM) के जयराम महतो की बाइक रैली के चलते ट्रैफिक जाम हो गया, जिससे रोड शो को छोटा करना पड़ा। चिराग पासवान दुगधा से लौट गए और हेलीकॉप्टर से वापस प्रस्थान कर गए। कांग्रेस के कुमार जयमंगल ने फुसरो में एक विशाल जनसभा आयोजित कर अपने पक्ष में वोट मांगे। बेरमो और डुमरी में JKLM समर्थको ने सुप्रीमो जयराम महतो के साथ जबरदस्त रैली निकाली।

चंदनक्यारी: भाजपा और झामुमो आमने सामने
चंदनक्यारी में असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने एक प्रभावशाली रैली को संबोधित किया। उन्होंने भाजपा उम्मीदवार अमर बाउरी को वोट देने की अपील की। बाउरी ने मोटरसाइकिल रोड शो के जरिए अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। वहीं, जेएमएम उम्मीदवार उमाकांत रजक ने भी रोड शो आयोजित कर अपने समर्थन में जनसंपर्क बढ़ाने की कोशिश की, जिससे मुकाबला और रोचक हो गया। दोनों ने जनता को विकास और प्रगति का भरोसा दिलाया।

गोमिया: चंपई सोरेन का रोड शो और कड़ा मुकाबला
गोमिया विधानसभा क्षेत्र में झारखंड के मंत्री चंपई सोरेन ने लालपनिया में भव्य रोड शो किया और चलकरी में रैली का आयोजन किया। उनकी उपस्थिति ने आजसू उम्मीदवार लम्बोदर महतो के समर्थन को मजबूती दी। दूसरी ओर, झामुमो के योगेंद्र महतो ने भी क्षेत्र में अपनी स्थिति मजबूत होने का दवा किया। गोमिया में इन दोनों प्रमुख उम्मीदवारों के बीच कड़ी टक्कर है, जिसने चुनावी माहौल को और गरमा दिया है।

#BokaroElections #RoadShow #PoliticalCampaigns #AssemblyElections #BJP #Congress #JharkhandPolls #Gomia #Bermo #Chandankiyari


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!