Bokaro: लोक आस्था के महापर्व छठ का तीसरा दिन बोकारो में भक्तिभाव से मनाया गया। बड़ी संख्या में व्रती छठ घाटों पर एकत्र हुए और पूर्ण आस्था के साथ अस्ताचलगामी सूर्य को पहला अर्घ्य अर्पित किया। श्रद्धालुओं ने पानी में डुबकी लगाकर भगवान भास्कर की पूजा की और अपने परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की। Click to follow in Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
बोकारो के घाटों पर आकर्षक सजावट
बोकारो के छठ घाटों को खास तरीके से सजाया गया था, जिससे श्रद्धालुओं का मन प्रफुल्लित हो उठे। घाटों के चारों ओर आकर्षक लाइटिंग की गई थी, जो रात के समय एक अद्भुत दृश्य प्रस्तुत कर रही थी। छठ पूजा समितियों ने व्रतियों के बीच फल का वितरण भी किया, जिससे पूजा में भाग लेने वालों को प्रसन्नता हुई। Click to follow in Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
व्रतियों की सुविधा के लिए विशेष व्यवस्थाएं
बोकारो में छठ पूजा के लिए कई प्रमुख घाट तैयार किए गए हैं। इनमें सेक्टर 1-सी तालाब, सेक्टर 4 का सूर्य सरोवर, जगन्नाथ मंदिर तालाब, तिरंगा पार्क, अयप्पा मंदिर के पास स्थित तालाब, कूलिंग पोंड, सिटी पार्क, टू टैंक गार्डन, गरगा पुल, बारी कोआपरेटिव व अन्य शामिल हैं। इसके अलावा, सेक्टर 12 में गरगा नदी, सेक्टर 6 स्थित घाट और गरगा डैम भी श्रद्धालुओं के लिए प्रमुख स्थल रहे। ये घाट न केवल सजावट और व्यवस्था के लिहाज से आकर्षक हैं बल्कि भक्तों की सुरक्षा और सुविधा के लिए भी विशेष ध्यान रखा गया है।
Click to follow in Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
#Bokaro #ChhathPuja #Chhath2024 #AstachalSurya #Devotion