Uncategorized

Bokaro: विदेश में बैठे प्रिंस खान के इशारे पर फायरिंग और रंगदारी मांगने वाले पांच युवक गिरफ्तार


Bokaro: बोकारो पुलिस और ATS रांची की जॉइंट टीम ने एसपी बोकारो पूज्य प्रकाश के नेतृत्व में प्रिंस खान के पांच गुर्गो को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। गिरफ्तार आरोपियों में दो का आपराधिक इतिहास रहा है। यह गैंग विदेश में बैठे प्रिंस खान के इशारे पर बोकारो और धनबाद जिले के व्यवासियों के बीच भये पैदा कर उनसे रंगदारी मांगने का काम करता था। Video नीचे –

डीआईजी कोयलांचल सुरेंद्र झा ने बताया कि पकड़े गए पांचो आरोपियों ने पिछले महीने (17 मई) बोकारो ज़िले के बेरमो के फुसरो बाजार में मोती अलंकार ज्वेलर्स दुकान पर फायरिंग की घटना को अंजाम दिया था। उसके बाद पुनः 12 जून को फिर फुसरो बाजार स्थित ज्ञान ज्वेलर्स दुकान पर फायरिंग की घटना की थी। इसके अतिरिक्त मेजर नाम से वाट्सअप कॉल तथा वर्चुअल कॉल के माध्यम से धमकी भरा मैसेज या वॉइस रिकॉर्डिंग भेज कर गोली मारने की धमकी देते हुए रंगदारी की मांग की गयी।

इस सम्बंध में भी बेरमो थाना में कांड अंकित किया गया था। पुलिस उप-महानिरीक्षक, कोयला क्षेत्र बोकारो के मॉनिटरिंग में पुलिस अधीक्षक, बोकारो द्वारा गठित एस०आई०टी० टीम एवं ए०टी०एस० टीम के द्वारा संयुक्त छापामारी की गई तथा तकनिकी सहयोग से संदिग्धों के विरूद्ध धनबाद, बोकारो एवं गिरीडीह जिला के कई थाना क्षेत्रों में छापमारी की गयी थी।

डीआईजी ने बताया कि  प्राप्त आसूचना संकलन तकनीकी सहयोग एवं सघन छापामारी कर घटना में संलित अपराधकर्मी बिट्टू सोनार को बेरमो थाना से एवं गोल कुमार सिंह, छोटु कुमार सिंह, अरविन्द सोनार और रितुराज कुमार उर्फ बाबु को धनबाद जिला के मधुबन थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की गयी।

आरोपियों के द्वारा अपराध स्वीकारोक्ति बयान एवं निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त मोटरसाईकिल, पिस्टल, गोली, फायरिंग के एवज में मिला रूपए, एवं मोबाईल सेट, तथा पटना के समय अभियुक्तों द्वारा पहना शर्ट आदि की बरामदगी की गयी। घटना के समय अपराधकर्मी द्वारा माटरसाईकिल चलाते समय पहना गया हेलमेट की भी बरामदगी हुई है।

अभी तक के अनुसंधान में यह बात प्रकाश में आई कि गिरफ्तार सभी अभियुक्त प्रिंस खान गिरोह धनबाद के लिए कार्य करते हैं। अभियुक्तों द्वारा गिरोह के सम्बंध में उपलब्ध कराये गये सूचना के आधार पर विशेष अनुसंधान टीम के द्वारा साक्ष्य संकलन करते हुए अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

 


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!