Hindi News

Bokaro फुटपाथ दुकानदार: हम कोई मंगल से थोड़े न आये है यह जमीन भी हमारा है, जो MP-MLA हमारा सुनेगा हम उसको चुनेगा


Bokaro: आपने जो 75-100 रुपया में  जमीन लिया था, वह भूल जाइये, यह जमीन भी हमारा है। चाहे एमपी हो या एमएलए हो, हमारा जो सुनेगा हम उसको चुनेगा। हम मंगल ग्रह से नहीं आये है, इसी धरती में पैदा हुए है। फुटपाथ दुकानदार कोई आम आदमी नहीं है, हम फुटपाथ पर रहते हुए भी देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने का काम करते है। यह कहना है नेशनल हॉकर फेडरेशन के राष्ट्रीय सदस्य और झारखण्ड राज्य की प्रभारी अनीता दास का। Video:

Click here to Follow in Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x

अनीता दास,  टाउनशिप में बोकारो स्टील प्लांट (BSL) द्वारा चलाए जा रहे अतिक्रमण हटाओ अभियान के विरोध में बोल रही थी। बुधवार को सैकड़ों फुटपाथ दुकानदारों ने समाहरणालय भवन के समक्ष विरोध प्रदर्शन करते हुए धरना दिया। जिसमे अभिता दास ने भाग लिया। बीएसएल अपने सेक्टर इलाको में जमीन पर अवैध रूप से कब्ज़ा जमाये गुमटियों और दुकानों को हटाने के लिए अभियान चला रहा है। इस अभियान के खिलाफ बोकारो जिला दुकानदार संघ ने आज धरना दिया।

नेशनल हॉकर फेडरेशन (NHF) के राष्ट्रीय महासचिव शक्तिमान धांस ने कहा कि बोकारो स्टील प्लांट (BSL) द्वारा दुकानों और गुमटियों को नियमित नहीं करना और सौंदर्यीकरण के नाम पर उस पर बुलडोजर चलाना अवैध और अनैतिक है। उनकी आजीविका प्रभावित होती है। हम डीसी बोकारो से अनुरोध करते हैं कि वे बीएसएल को वेंडर मार्केट बनाने और राजस्व लेकर दुकानों को नियमित करने की दिशा में सकारात्मक कदम उठाएं।

बीएसएल को बोकारो शहरी क्षेत्र में दुकानों को नियमित करने की दिशा में उचित पहल करनी चाहिए। बुलडोजर कोई समाधान नहीं बल्कि भय और विनाश का प्रतीक है।

बता दें, बोकारो स्टील टाउनशिप में जमीन पर अतिक्रमण बढ़ते जा रहा है। टाउनशिप के अंदर अतिक्रमणकारियों द्वारा 2000 एकड़ से अधिक भूमि पर अवैध कब्ज़ा किया गया है। बीएसएल ने मार्केट में अवैध रूप से चल रही गुमटियों और दुकानों को हटाने की दिशा में कदम उठाना शुरू कर दिया है।

 

 


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!