Hindi News

Bokaro: फुटपाथ दुकानदारों ने अपने वार्षिक सम्मलेन में ‘अतिक्रमणकारी’ कहलाने का किया विरोध, कहा कि BSL…


Bokaro: बोकारो जिला दुकानदार संघ का वार्षिक महासम्मेलन सेक्टर-4 जन्माष्टमी मैदान में आयोजित किया गया। उक्त आयोजन में उपस्थित नेशनल हॉकर फेडरेशन के राष्ट्रीय महासचिव शक्तिमान घोष ने कहा की बोकारो स्टील सीटी मे हजारो की संख्या में फुटपाथ दुकानदार कई पीढ़ियों से समाज को सेवा प्रदान कर रहे हैं। समाज के हर वर्ग के लोगों को दैनिक जरूरतों की पूर्ति फुटपाथ के दुकानदार निर्धारित दरों पर करते हैं। दाई, धोबी, नाई, कामगार, मजदूर इन सबकी जरूरतें फुटपाथ व झोपड़ी के लोग पूरा करते हैं।

बोकारो जिला दुकानदार संघ के वार्षिक सम्मलेन में शहर के फुटपाथ दुकानदारों के बीच धनबाद सांसद पशुपतिनाथ सिंह और बोकारो विधायक बिरंची नारायण के भी उपस्तिथ होने की सुचना थी। पर सांसद और विधायक दोनों नहीं आये। यह बात चर्चा में रही।

घोष ने कहा कि केन्द्र सरकार व राज्य सरकार के सामूहिक प्रयास से सभी राज्यों के शहरी फुटपाथ दुकानदारों को स्थायी करने का तथा उनके रोजगार व आजीविका की सुरक्षा हेतु सफल प्रयास किये जा रहे है। बिना स्थायी किये किसी फुटपाथ दुकानदारों को उनके आजीविका से बेदखल करना कानूनन अपराध है। बावजूद इसके बोकारो इस्पात संयंत्र (BSL) समय समय पर इन दुकानदारों के अतिक्रमणकारी के नाम पर दुकानों को जबरन तोड़ देती है।

संघ के महासचिव रामू भाई ने कहा कि बोकारो इस्पात संयंत्र के वरीय पदाधिकारी, जिला प्रशासन बोकारो के वरीय पदाधिकारी और बोकारो जिला दुकानदार संघ के बीच हुई त्रिपक्षिय वार्ता में यह तय हो गया कि बोकारो इस्पात संयंत्र (BSL) शहर के फुटपाथ दुकानों को नहीं हटाया जायेगा। बावजूद इस लिखित वार्ता के प्रति संयंत्र उदासीन रवैया अपनाये हुए है।

वार्षिक सम्मेलन में उपास्थित संघ के कोषाध्यक्ष निम्मू सिंह ने कहा कि देश के तमाम फुटपाथ दुकानदारों के लिए केन्द्र सरकार ने कानून बनाकर एक बहुत ही ऐतिहासिक निर्णय किया है। शहरी फेरीवाली नीति तथा आदर्श पथविक्रेता विनिभयन कानून बनाकर तथा देश के तमाम फुटपाथ दुकानदारों ने आजीविका की सुरक्षा दिया है।

सिंह ने कहा कि बीएसएल प्रबंधन वक्त-बेवक्त इनकी दुकानों को तोड़ देती है ये निन्दनीय है। सेल बोकारो (SAIL-BSL) अविलम्ब शहर के सभी फुटपाथ दुकानों की पारदर्शिता के साथ स्थायी करण करने का कार्य करें। ये फुटपाथी दुकानदार संयंत्र को उचित भाड़ा व विजली पानी का रेवन्यू देने के लिए सहर्ष तैयार है। इनसे प्रबंधन को एक बड़ी राशि भी आयेगी और दुकानदार सम्मान से दुकानदारी भी कर सकेगे।

वार्षिक सम्मेलन के मौके पर मुख्य रूप से नन्दकिशोर जी, दिनेश झा, कुन्दन कुमार, निक्कू सिंह, लालू सिंह कुशवाहा जयन्त, साजिद, रोहित, अभिमन्यु संजय सिंह जनार्दन सिंह, सतिश, मुरशीद, महेद्र साव, अनिल, अशोक विश्वास, सुनिल कुमार, इन्दल, मुख्तार, भृगुनाथ, अइनूल हक, नागेन्द्र गुप्ता, दिलीप, सत्तार, सन्तोष, अभिमन्यु मुन्ना, मुकेश।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!