Bokaro: जिले में लगातार हो रही बारिश के वजह से तेनुघाट डैम का चार रेडियल गेट खोला गया है। जिससे लगभग 28740 क्यूसेक पानी प्रति सेकंड डिस्चार्ज किया जा रहा है। तेनघाट डैम प्रबंधन ने लोगो को दामोदर नदी से दूर रहने की अपील की है। गेट खोले जाने से नदी का जलस्तर बढ़ गया है।
दामोदर नदी बोकारो के कई इलाको से होते हुए धनबाद और फिर पश्चिम बंगाल जाती है।
बताया जा रहा है कि कई दिनों से लगातार हो रही वर्षा को देखते हुए पहले दो गेट खोला गया। आज दो गेट और खोले जाने के बाद दामोदर नदी का जलस्तर बढ़ गया है। तेनुघाट डैम में पानी रखने की क्षमता 852 फीट है जबकि इस वर्तमान समय में तेनुघाट डैम में 855 फीट पानी है।
ज्ञातव्य हो कि तेनुघाट डैम में कुल 18 फाटक है, जिसमे 10 रेडियल और 8 अंडर सुलिस गेट लगाया गया है। इस डैम का पानी बोकारो में बने बोकारो स्टील प्लांट (BSL) के लिए आपूर्ति की जाती है तथा टाउनशिप में रहने वाले लोगो के लिए भी पानी की आपूर्ति होती है।