Bokaro: विश्व तथा भारत में मंकीपॉक्स के बढ़ते हुए प्रकोप को देखते हुए 8 अगस्त को बोकारो जनरल अस्पताल में एक सेमिनार का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में चिकित्सक एवं चिकित्सा कर्मी उपस्थित थे. कार्यक्रम में डॉ अदिति एवं डॉ सुभाशीष ने मंकीपॉक्स से जुड़ी महत्वपूर्ण बातें बताई.
उन्होंने बताया कि मंकीपॉक्स में त्वचा में घाव(लाल चकता) मुख्य रूप से पाया जाता है. इस बीमारी से मृत्यु की दर कोविड की तुलना में काफी कम है. अभी तक सम्पूर्ण विश्व में 30,000 ( तीस हजार) मरीज पाया गया है, और भारतवर्ष में इसकी कुल संख्या केवल 09 ( नौ) है, और मृत्यु दर केवल मात्र 0.04 % हैं . कार्यक्रम मे इस बिमारी के लझण, उपचार, बचाव एवं टिक्काकरण के बारे में वृस्तृत से विचार विमर्श किया गया.
कार्यक्रम में डॉ0 वर्षा घानेकर, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी (प्रभारी चिकित्सा प्रशासन), कैज्युअल्टी विभाग से डॉ0 राजदीप, शिशु रोग विशेष्ज्ञ डॉ0 इन्द्रनील चौधुरी, चर्म रोग विशेष्ज्ञ डॉ0 विनोद कुमार राठौर, एवं मोलिकुलर लैब इंचार्ज डॉ0 गौरव विशाल शामिल थे.
सम्पूर्ण कार्यक्रम में कैज्युअल्टी, शिशु रोग एवं औषिधी विभाग के सभी चिकित्सक एवं डी.एन.बी चिकित्सक लभार्थ हुए.