Bokaro: बोकारो के चीरा चास स्थित मध्य विद्यालय में शिक्षिका के कुमारी पर छात्र-छात्राओं ने मारपीट व शोषण के गंभीर आरोप लगाए हैं। छात्रों का कहना है कि वह जबरन काम करवाती हैं और इंकार करने पर पिटाई करती हैं। एक छात्र ने बताया कि उसके हाथ से थाली गिरने पर कविता मैडम ने बेरहमी से पीटा, जिससे उसके हाथ में सूजन आ गई और वह तीन दिन तक स्कूल नहीं जा सका। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
छात्रा को मेहंदी नहीं लगाने पर मारा
एक छात्रा ने आरोप लगाया कि उसने शिक्षिका को मेहंदी नहीं लगाई तो उसे भी पीटा गया। छात्रों के मुताबिक, मैडम ने कहा – “जहां जाना है जाओ, कोई फर्क नहीं पड़ता।”
डीईओ ने दिए जांच के निर्देश
पूरा मामला सामने आने के बाद छात्र-छात्राएं डीईओ ऑफिस पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई। डीईओ जगरन्नाथ लोहरा ने मामले को गंभीर मानते हुए जांच का आदेश दिया है। रिपोर्ट आने के बाद शिक्षिका पर कार्रवाई की जाएगी। शिक्षिका से ब्यान लेने की कोशिश की जा रही है, जैसे मिलेगा उसे यहां लगा दिया जायेगा। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x