Bokaro: झारखण्ड के बोकारो ज़िले के बेरमो थाना क्षेत्र में गोमो बरकाकाना रेलखंड के फुसरो में मालगाड़ी की दो बोगी बेपटरी हो गई। सूचना मिलते ही रेलवे के अधिकारी, रेलवे सुरक्षा बल व रेल पुलिस मौके पर पहुंची।
बताया जाता है कि मालगाड़ी सीसीएल ढोरी की अमलो रेलवे साइडिंग के प्लेटफार्म संख्या दो में कोयला लोड कर फुसरो स्टेशन के लिए जा रही थी। तभी साइडिंग से कुछ दूर आते ही पोल संख्या डीएस 0/18 एवं डीएस 0/19 के बीच इंजन के पीछे की दो खाली बोगियां बेपटरी हो गईं। संयोगवश घटना के वक्त ट्रैक के समीप कोई भी व्यक्तिनहीं था वरना बड़ी दुर्घटना हो सकती थी।
ट्रैक पर कीचड़ होने के कारण हादसा हुआ। मालगाड़ी में 59 डिब्बे थे, लेकिन दो डैमेज होने के कारण कोयला लोड नहीं किया गया था। दोनों खाली बोगी ही बेपटरी हुई। रेलवे अधिकारी मालगाड़ी को पटरी पर लाने की तैयारी की जा रही थी।