Bokaro: जिले में न्याय व्यवस्था को और सुदृढ़ करने के उद्देश्य से नवनिर्मित श्रम न्यायालय भवन का उद्घाटन किया गया। इस कदम को न्यायिक ढांचे के विस्तार और आम जनता तक न्याय की पहुंच सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि माना जा रहा है।
मुख्य न्यायाधीश ने किया उद्घाटन
नव निर्मित भवन का उद्घाटन झारखंड उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश माननीय न्यायमूर्ति तरलोक सिंह चौहान, न्यायमूर्ति आनंदा सेन, न्यायमूर्ति प्रदीप कुमार श्रीवास्तव, प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश अनिल कुमार मिश्रा, उपायुक्त बोकारो अजय नाथ झा तथा पुलिस अधीक्षक हरविंदर सिंह की उपस्थिति में संपन्न हुआ। साथ ही, न्याय सदन सभागार में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया, जिसमें न्यायाधीशों ने स्वयं रक्तदान कर समाज को प्रेरणादायी संदेश दिया।
न्याय सदन में रक्तदान शिविर का आयोजन
डिस्ट्रिक्ट लीगल सर्विसेज अथॉरिटी, बोकारो एवं रेडक्रॉस सोसायटी, बोकारो के संयुक्त तत्वावधान में न्याय सदन सभागार में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। शिविर का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया।
मुख्य न्यायाधीश और न्यायमूर्ति ने दिया प्रेरक संदेश
इस अवसर पर मुख्य न्यायाधीश तरलोक सिंह चौहान एवं न्यायमूर्ति आनंदा सेन ने स्वयं रक्तदान कर समाज को प्रेरणादायी संदेश दिया। इस पहल ने लोगों को सामाजिक जिम्मेदारी और मानवीय कर्तव्य की याद दिलाई।
बड़ी संख्या में लोग हुए शामिल
शिविर में न्यायिक अधिकारी, प्रशासनिक अधिकारी, अधिवक्ता, समाजसेवी एवं रक्तदातागण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। रेडक्रॉस सोसायटी बोकारो की ओर से रक्त संग्रहण एवं स्वास्थ्य जांच की व्यवस्था की गई।

