Bokaro: उपायुक्त कुलदीप चौधरी के दिशा-निर्देशन में जिले में महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गरांटी योजना (मनरेगा) के तहत बेहतर कार्य हुआ है। बुधवार को मनरेगा के तहत संचालित विभिन्न योजनाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन को लेकर प्रोजेक्ट भवन रांची में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में बोकारो जिला को पुरस्कृत किया गया। मौके पर सूबे के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने जिले के उप विकास आयुक्त सह जिला कार्यक्रम समन्वयक (मनरेगा) जय किशोर प्रसाद को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सचिव मनीष रंजन, मनरेगा आयुक्त राजेश्वरी बी. समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
वहीं, उप विकास आयुक्त जय किशोर प्रसाद ने इस सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए जिले की मनरेगा टीम, संबंधित प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी/बीपीओ/एई/जेई/मुखिया आदि को बधाई दी और आगे भी यह क्रम जारी रखने के लिए हर संभव प्रयास करने को कहा। उधर, मनरेगा कार्य में उत्कृष्ट प्रदर्शन पर उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने उप विकास आयुक्त एवं उनकी पूरी टीम को बधाई और आगे के लिए शुभकामनाएं दी।