Bokaro: एमजीएम हायर सेकेंडरी स्कूल (MGM Higher Secondary School), सेक्टर चार एफ के सभागार में मीडिया क्लब की ओर से दस दिवसीय सिनेमेटिका 3.0 फिल्म उत्सव का भव्य आयोजन किया गया। मंगलवार को आयोजित उद्घाटन समारोह में फिल्म निर्माता व निर्देशक गौरव मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य फादर डा. जोशी वर्गीस व् अन्य अतिथियों ने संयुक्त रूप से किया।
प्राचार्य फादर डा. जोशी वर्गीस ने कहा कि सिनेमा केवल मनोरंजन का माध्यम नहीं, बल्कि शिक्षा, सामाजिक परिवर्तन और सांस्कृतिक आदान-प्रदान का सशक्त साधन है। उन्होंने कहा कि सिनेमा कला, व्यवसाय और मनोरंजन का संगम है, जो तनाव दूर करने के साथ-साथ समाज की बुराइयों को उजागर कर सुधार का संदेश देता है। फिल्में समाज का प्रतिबिंब होती हैं, जो हमारे मूल्य, सोच और समस्याओं को दर्शाती हैं। साथ ही सिनेमा उद्योग रोजगार के व्यापक अवसर भी प्रदान करता है।
उन्होंने बताया कि मीडिया क्लब द्वारा पिछले तीन वर्षों से फिल्म उत्सव (Film Utsav) का आयोजन किया जा रहा है, जिसके माध्यम से विद्यार्थियों को मनोरंजक, ज्ञानवर्धक और जीवन की सच्चाइयों से जुड़ी फिल्में दिखाई जाती हैं। मुख्य अतिथि गौरव ने अपने फिल्मी अनुभव साझा करते हुए फिल्म जगत की बारीकियों की जानकारी दी। उत्सव के दौरान दिखाई गई फिल्मों को लेकर विद्यार्थियों में खासा उत्साह देखा गया। मौके पर मीडिया क्लब की प्रभारी चंदा कुमारी, सदफ नूरी सहित शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे।


