Bokaro: भूतपूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर 1 जनवरी 2025 तक देश में राजकीय शोक घोषित किया गया है। इस कारण, 29 दिसंबर को प्रस्तावित हैप्पी स्ट्रीट का आयोजन स्थगित कर दिया गया है। यह आयोजन अब नए साल में 5 जनवरी 2025 को होगा।
- ← अंतिम अवसर, जवाब नहीं देने पर संस्थाओं का निबंधन होगा रद्द: Bokaro DC
- Bokaro: समाहरणालय में पदाधिकारी-कर्मियों ने मौन रख दी श्रद्धांजलि →