Bokaro: शहर के उकरीद मोड़ के पास मंगलवार रात गुस्साए लोगो ने टायर जलाकर हाईवे जाम कर दिया। यह विरोध एक नवजात शिशु की मौत पर किया गया, जिसमें परिजनों ने सदर अस्पताल की चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप लगाया। उनका कहना है कि सिजेरियन ऑपरेशन में हुई देरी के कारण नवजात की हालत बिगड़ी और इलाज के दौरान मौत हो गई।
चिकित्सकीय लापरवाही का आरोप
मृतक शिशु की मां शमा परवीन को प्रसव के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 8 दिसंबर को सिजेरियन ऑपरेशन हुआ, जिसके बाद नवजात की हालत गंभीर हो गई। उसे बोकारो जनरल अस्पताल रेफर किया गया, लेकिन वहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई।
परिजनों का फूटा गुस्सा
शिशु के पिता सरफराज आलम अंसारी ने बताया कि चिकित्सकों की देरी से उनके बच्चे की जान गई। जब वे शिकायत लेकर अस्पताल पहुंचे, तो कोई चिकित्सक नहीं मिला। इस लापरवाही पर गुस्साए परिजनों ने हाईवे जाम कर प्रदर्शन किया।
#BokaroNews #NewbornDeath #MedicalNegligence #BokaroHighwayProtest #HealthcareIssues