Bokaro: सावन के प्रथम सोमवार को लोगों ने पूरे जोश और उत्साह के साथ मनाया। मंदिरों में भगवान शिव को जल चढ़ाने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। सुबह से ही मंदिरों के बाहर लंबी कतारें लग गईं। भक्तों ने पूरे विधि-विधान से पूजा अर्चना की। हर-हर महादेव के जयकारे से शहर का माहौल भक्तिमय हो गया।
मंदिरों में विशेष तैयारी और सजावट
पहले सोमवार को देखते हुए मंदिरों में विशेष तैयारी और सजावट की गई थी। मंदिरों को रंग-बिरंगे फूलों, लाइटों और धार्मिक झंडों से सजाया गया था। मंदिर प्रबंधकों ने विशेष इंतजाम किए थे ताकि श्रद्धालुओं को पूजा के दौरान किसी प्रकार की असुविधा न हो। पंडितों ने विशेष मंत्रोच्चार के साथ भगवान शिव की पूजा करवाई। श्रद्धालुओं ने शिवलिंग पर जल, दूध, बेलपत्र और फूल चढ़ाए।
सेक्टरों और ग्रामीण क्षेत्रों में उमड़ा आस्था का सागर
बोकारो इस्पात नगर के विभिन्न सेक्टरों जैसे सेक्टर 1 श्रीराम मंदिर, सेक्टर दो, सेक्टर तीन, सेक्टर चार, सेक्टर पांच, सेक्टर छह, सेक्टर 8, सेक्टर नौ, सेक्टर ग्यारह, सेक्टर 12, को-आपरेटिव कॉलोनी, बारी को-आपरेटिव कॉलोनी, रीतूडीह, कुर्मीडीह, रेलवे कॉलोनी, बालीडीह, जैनामोड़, योधाडीह मोड़, कुंवर सिंह कॉलोनी, चीरा चास, आइटीआइ मोड़ के शिवालयों में भी आस्था का सागर उमड़ पड़ा। इन सभी स्थानों पर भी भक्तों की भीड़ देखी गई।
लुग्गू बाबा धाम और चिल्का धाम में भक्ति का माहौल
गोमिया ब्लॉक के लुग्गू पहाड़ पर स्थित लुग्गु बाबा धाम में भी बड़ी संख्या में भक्तों ने भगवान शिव की पूजा की। यह स्थान संथाल आदिवासियों का धार्मिक स्थल है और सावन के महीने में यहाँ विशेष पूजा होती है। भक्तों ने यहां प्राकृतिक गुफा में भगवान शिव को जल अर्पित किया और विशेष पूजन किया।
लुग्गू बाबा की तरह, चास मोड़ के पास स्थित भगवान शिव के प्रसिद्ध प्राचीन मंदिर चिल्का धाम में भी बड़ी संख्या में भक्तों ने दर्शन किए। सावन के प्रत्येक सोमवार को सैकड़ों की तादाद में भक्त बोकारो के विभिन्न इलाकों से चिल्का धाम आकर भगवान शिव को जल चढ़ाते हैं। सावन के महीने में यहां विशेष पूजा होती है। कई लोग उपवास रखते हैं, आध्यात्मिक ध्यान करते हैं और भगवान शिव को जल चढ़ाते हैं।
नवनाथ मंदिर और बाबा भूतनाथ के मंदिर में भी पूजा अर्चना
सेक्टर-9 में नवनाथ मंदिर के पुजारी दशरथ पांडे ने कहा कि सावन साल का सबसे शुभ महीना है। इस अवधि के दौरान, प्रत्येक सोमवार भगवान शिव की पूजा के लिए समर्पित है। इसे सावन सोमवार के नाम से भी जाना जाता है। लोग दूध, फूल, पवित्र जल और बेलपत्र लेकर मंदिरों में जाते हैं और भगवान शिव को चढ़ाते हैं। मंदिरों में विशेष आरती और भजन-कीर्तन का आयोजन किया जाता है, जिससे भक्तों का उत्साह और बढ़ जाता है।
धनबाद-बोकारो राष्ट्रीय राजमार्ग-32 मार्ग पर डुमराजोर के पास बाबा भूतनाथ के मंदिर में भी बड़ी संख्या में भक्तों ने जल चढ़ाया। इस मंदिर में भी भक्तों की भारी भीड़ देखी गई।