Bokaro: रविवार को बीएसएल लैंड डोनर फेडरेशन ने मजदूर मैदान में आयोजित विस्थापित सेमिनार में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए। तय हुआ कि जब स्टील मंत्री बोकारो दौरे पर आएंगे, तो एयरपोर्ट से लेकर बोकारो होटल तक विस्थापित अपने-अपने गांव के बैनर हाथों में लेकर मानव श्रृंखला बनाकर उनका स्वागत करेंगे। इस कार्यक्रम का उद्देश्य विस्थापितों की दुर्दशा को स्टील मंत्री के सामने उजागर करना है। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
झारखंड सरकार से रखी मांगें
सेमिनार में झारखंड सरकार से आग्रह किया गया कि वह विस्थापित आरक्षण को गजट में शामिल करे, विस्थापित आयोग का गठन करे और 19 गांवों को पंचायत में शामिल करने की घोषणा करे। इस दिशा में झारखंड के मंत्रियों और विधायकों के लिए भी ऐसा ही स्वागत कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया गया।
संगठनों के विरोध पर होगी योजना स्थगित
बीएसएल लैंड डोनर फेडरेशन के साधु शरण गोप ने कहा कि यह भी तय हुआ कि यदि कोई विस्थापित संगठन स्टील मंत्री के दौरे का विरोध करेगा, तो मानव श्रृंखला और स्वागत कार्यक्रम स्थगित कर दिया जाएगा। इसके अलावा, वार्ता भी रोक दी जाएगी। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
दिल्ली प्रतिनिधि मंडल का गठन
निर्णय लिया गया कि दिल्ली गए प्रतिनिधि मंडल को पंद्रह सदस्यीय बनाया जाएगा। यह प्रतिनिधि मंडल विस्थापित अधिकारों से जुड़े दस्तावेज स्टील मंत्री को सौंपेगा। साथ ही, विस्थापित संगठनों के साथ हुए समझौते के दस्तावेज भी सौंपे जाएंगे। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
सांसद ढुलू महतो के प्रति आभार
बैठक में उपस्थित सभी विस्थापितों ने सांसद ढुलू महतो के प्रयासों की सराहना की। साथ ही विस्थापितों से अपील की गई कि वे अपने अधिकारों से जुड़े दस्तावेज सामने लाएं। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
बैठक में रघुनाथ महतो, सहदेव साव, फुल चांद महतो, बैज नाथ बेसरा, हसनुल अंसारी, गोसूल आजम, शंकर लाल गोप, इरफान अंसारी, भगवान साव, हक बाबू अंसारी, प्रफुल गोराइ, गफार अंसारी, मुस्लिम अंसारी, टी.डी. मंडल, प्रेम कुमार, अब्दुल रब अख्तर, अयूब अंसारी, सरोज महतो और जेठू राम गोप समेत एक सौ से अधिक विस्थापित मौजूद थे।
#Bokaro , #DisplacedSeminar, #LandDonorFederation ,#SteelMinisterVisit, #DisplacedRights, #JharkhandPolitics