Bokaro: बेरमो के पेटरवार में अवैध बालू लदे ट्रैक्टर से युवक की मौत के बाद ग्रामीणों ने सड़क जाम किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हालात पर काबू पाया।
ज़िले के पेटरवार थाना क्षेत्र में अवैध बालू लदे ट्रैक्टरों की आवाजाही से जानमाल को लगातार खतरा बना हुआ है। विभिन्न गांवों से होकर गुजरने वाले इन ट्रैक्टरों के कारण हादसे आम हो चुके हैं। प्रशासन और ग्रामीणों के बीच कई बार वार्ता होने के बावजूद बालू का अवैध परिवहन रुक नहीं पाया है। कुछ दिनों के लिए छापेमारी और धर-पकड़ होती है, लेकिन स्थिति फिर पहले जैसी हो जाती है। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
युवक की दर्दनाक मौत से भड़के ग्रामीण
शनिवार को जैना मोड़-दन्तु मार्ग पर एक अज्ञात बालू लदे ट्रैक्टर ने खेतको भूलन गांव निवासी मनोज पाल के 19 वर्षीय पुत्र सुमित पाल को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन शुरू कर दिया।
प्रशासन ने संभाली स्थिति
सूचना मिलते ही पेटरवार थाना प्रभारी राजू मुंडा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x