Hindi News

रिमझिम बारिश में निकली साइकिल रैली, शहरवासियों ने बढ़चढ़ कर लिया हिस्सा


Bokaro: 75 वी. आजादी के अमृत महोत्सव #हर घर तिरंगा अभियान के तहत रविवार को साइकिल रैली का आयोजन किया गया। रैली का शुभारंभ अनुमंडल कार्यालय चास से हुआ और समाहरणालय बोकारो आकर समाप्त हुआ।

रैली की अगुवाई उपायुक्त कुलदीप चौधरी, उप विकास आयुक्त कीर्तीश्री जी., अनुमंडल पदाधिकारी चास दिलीप प्रताप सिंह शेखावत, सीआरपीएफ के कमांडेंट आदि ने संयुक्त रूप से किया। साइकिल रैली में सीआरपीएफ जवानों के साथ, सभी जिला एवं अनुमंडल स्तरीय पदाधिकारी/कर्मी, विभिन्न स्कूलों के छात्र – छात्राएं शामिल हुए।

साइकिल रैली में शामिल प्रतिभागियों के वंदे मातरम,जय हिंद और हर घर तिरंगा के नारे से पूरा बोकारो गुंजेमान हो गया। सभी देशभक्ति के रंग में रंगे दिखे। मौके पर उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने कहा कि अमृत महोत्सव के तहत #हर घर तिरंगा का आयोजन 13 से 15 अगस्त तक किया जा रहा है। इसी क्रम में आम लोगों की जागरूकता के लिए आज साइकिल रैली का आयोजन किया गया है।

आम जनों से अपील है कि वह स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहूति देने वाले स्वतंत्रता सेनानियों, वीरों को नमन करते हुए उनके आदर्शों को अपने जीवन में आत्मसात करें। #हर घर तिरंगा लगाकर अमृत महोत्सव को पूरे उत्साह के साथ मनाएं।

पदाधिकारियों ने साइकिल रैली से #हर घर तिरंगा का संदेश दिया। साइकिल रैली में शहरवासियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी/पुलिस पदाधिकारी/कर्मी व काफी संख्या में स्थानीय लोग शामिल हुए थे।

रैली का शुभारंभ उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने किया, जिसमें जिला स्तरीय सभी अधिकारियों ने भाग किया। उपायुक्त चौधरी ने कहा कि सभी लोगों से 13 से 15 अगस्त तक अपने-अपने घरों में तिरंगा लगाए जाने के लिए अनुरोध किया गया है।

आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में स्काउट एंड गाइड रेलवे कॉलोनी के बच्चों के द्वारा एक साइकिल रैली का आयोजन किया गया. जिसमें एआरएम बोकारो आयुष कुमार भी बच्चों के साथ शामिल हुए. स्टेशन प्रबंधक बोकारो ए के हलदर झंडे दिखाकर रैली की शुरुआत की. इस रैली में करीब 100 बच्चे एवं जवान लोग शामिल हुए. रैली में एम जेड खान , सी एच कमला, अजीत एवं अन्य लोग उपस्थित थे।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!