Bokaro: विधानसभा आम चुनाव 2024 के मद्देनजर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त विजया जाधव के निर्देश पर जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों पर चेकनाका लगाकर ( जरीडीह गाय चांद, आहरडीह मोड़ नावाडीह, आइईएल थाना गोमिया, तिरबुल चौक कसमार, वन विभाग गेस्ट हाउस समीप पेटरवार, तरंगा चंद्रपुरा, मिर्धा, पिंड्राजोरा चास, तेलमच्चों चास, बिरखम चंदनकियारी, बिरसा पुल चंदनकियारी,गवई पुल, मुर्गातल,जूनाबाद) सघन वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान प्रतिनियुक्त स्थैतिक निगरानी दल (एसएसटी) सभी छोटे – बड़े वाहनों के साथ लग्जरी वाहनों की भी तलाशी कर रही है। शुक्रवार को भी सभी चेकनाकों पर एसएसटी द्वारा वाहन जांच अभियान चलाया गया।
मौके पर उपस्थित पदाधिकारी ने कहा कि विधानसभा आम चुनाव के मद्देनजर शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव कराने को लेकर एसएसटी द्वारा वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है। इस क्रम में दो पहिया/चार पहिया एवं छोटे – बड़े वाहनों की भी तलाशी ली जा रही है। वाहनों से संबंधित दस्तावेज का भी जांच किया जा रहा है। ताकि वाहनों के माध्यम से अवैध सामानों की हेरा – फेरी न हो सके।
उल्लेखनीय हो कि, पिछले दिनों जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त विजया जाधव ने अनुमंडल पदाधिकारी, बीडीओ/सीओ एवं थाना प्रभारियों के साथ बैठक करते हुए जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों में स्थैटिक सर्विलांस टीम द्वारा वाहनों की जांच अभियान चलाने का निर्देश दिया था। जिले में कुल 14 चेकनाका बनाया गया है। सभी चेकनाका में प्रतिनियुक्त एसएस टीम द्वारा वाहन जांच किया जा रहा है।