Bokaro: नववर्ष में पिकनिक स्थलों पर बढ़ती भीड़ को देखते हुए पुलिस ने सख्त कदम उठाए हैं। पुलिस ने तेनुघाट डैम पर पोस्टर चिपकाकर DJ बजाने पर प्रतिबंध लगा दिया है। थाना प्रभारी अजीत कुमार ने बताया कि DJ के तेज़ साउंड इफेक्ट के कारण लोगों की आवाज़ एक-दूसरे तक नहीं पहुंच पाती, जिससे किसी भी घटना की सूचना देना या मोबाइल पर बात करना काफी मुश्किल हो जाता है। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
उन्होंने कहा कि DJ के तेज़ शोर से संवाद करना और सुनना बेहद कठिन हो जाता है, जिससे किसी भी आपात स्थिति में समस्याएं बढ़ सकती हैं। इन खतरों को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया गया है। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
पोस्टरों में लिखा गया है:
“सावधान: माननीय उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार DJ पर पूर्ण प्रतिबंध है। यदि आपके द्वारा DJ बजाया जाता है तो DJ संचालक एवं ऑपरेटर के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी।”
पुलिस ने पिकनिक मनाने आए लोगों से अपील की है कि वे इन दिशानिर्देशों का पालन करें और डैम पर सुरक्षित और सुखद समय बिताएं। नियमों के सख्त पालन को सुनिश्चित करने के लिए पुलिस लगातार निगरानी कर रही है। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x