Bokaro: सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जरीडीह में तम्बाकू नशा मुक्ति केन्द्र का उद्घाटन प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जरीडीह डा0 जितेन्द्र कुमार के द्वारा किया गया।
प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जरीडीह डॉ. जितेंद्र कुमार ने बताया कि आजकल किशोर बहुत कम उम्र में ही तंबाकू का सेवन शुरू कर देते हैं। अगर बच्चों में यह प्रवृत्ति देखी जाए तो झारखंड में 5.1 प्रतिशत बच्चे 13 से 15 वर्ष की आयु में ही तंबाकू का सेवन शुरू कर देते हैं। ऐसे में अगर बच्चे कम उम्र में ही तंबाकू का सेवन शुरू कर देते हैं तो उन्हें तंबाकू छुड़वाना बहुत मुश्किल होता है। ऐसे में अगर कोई तंबाकू छोड़ना चाहता है तो उसे काउंसलिंग सेवा लेने के लिए कहीं दूर जाने की जरूरत नहीं है, अब वह जरीडीह के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ही इस सुविधा का लाभ उठा सकता है।
इस अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जरीडीह के प्रभारी डा0 जितेन्द्र कुमार, डा0 प्रीति किस्को, डा0 स्वीटी भगत, काउन्सलर विवेकानन्द विभूति, बी0टी0टी0 महेश कुमार एवं अन्य पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित थे।