Hindi News

बोकारो आयकर विभाग ने दी टीडीएस व टीसीएस की दी जानकारी


Bokaro: आयकर विभाग, टी.डी.एस वार्ड, बोकारो द्वारा टी.डी.एस (TDS) और टी.सी.एस (TCS) पर एक सेमिनार का आयोजन सिविल सर्जन कार्यालय, बोकारो के सभागार में बुधवार को किया गया। इस कार्यक्रम में आयकर अधिकारी, कमलेश कुमार सिन्हा द्वारा टीडीएस और टीसीएस के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी।

सिन्हा ने उपस्थित सभी डी.डी.ओ, कटौतीकर्ता को सही दर से टीडीएस काटना, उसको सरकारी खाते में जमा करना और समय पर त्रैमासिक स्टेटमेंट फाइल करने का भी अनुरोध किया।

उन्होंने यह भी बताया कि गलत जानकारी भरने के कारण टैक्स काटे गये व्यक्ति या फर्म को उनके व्यक्तिगत रिटर्न भरने में परेशानी होती है। साथ ही उनके उपर आयकर का बकाया भी हो जाता है, जबकि उनका टैक्स डिडक्टर द्वारा पहले ही काटकर भुगतान किया जाता है।

इस सेमिनार में टी.डी.एस/टी.सी.एस के नए प्रावधानों के अलावा कर कटौती न करने एवम् जमा नहीं करने पर पेनाल्टी और अभियोजन के प्रावधानों पर विस्तार से चर्चा की गयी । आयकर एक्सपर्ट सीएमए विवेक जयसवाल आदि अधिवक्ता ने टी.डी.एस. रिटर्न फाइल करने में होने वाली कठिनाईयों को कैसे दूर किया जाता है इसके बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।

उपरोक्त सेमिनार में मनोज कुमार झा, मिथिलेश्वर कुमार, आयकर निरीक्षिक एवम् अन्य उपस्थित थे। अंत में धन्यवाद ज्ञापन मनोज कुमार झा, आयकर निरीक्षिक द्वारा किया
गया ।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!