Bokaro: लोकसभा चुनाव के तैयारियों के मद्देनज़र पुलिस अधीक्षक प्रियदर्शी आलोक ने सभी थाना प्रभारियों को अपने क्षेत्र में अलर्ट रहने के साथ विजिलेंट रहने की बात कहीं है। उन्होंने धारा 107 के तहत कार्रवाई करने, लंबित वारंट का निष्पादन करने, आर्म्स सत्यापन एवं जरूरत अनुसार कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।
Click here to Follow in Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
साथ ही, निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी चास ओम प्रकाश गुप्ता ने सभी निर्वाचन निबंधन पदाधिकारियों सह बीडीओ/सीओ एवं थाना प्रभारियों को वल्नरेबल एवं क्रिटिकल मतदान केंद्रों को चिन्हित करने से संबंधित बिंदुओं से पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन (पीपीटी) के माध्यम से विस्तार से अवगत कराया।
उन्होंने बताया कि इस बार सभी मतदान केंद्र आदर्श मतदान केंद्र रहेंगे। सभी मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग होगी, सखी मतदान केंद्र, पीडब्ल्यूडी मतदान केंद्र आदि भी स्थापित किया जाएगा। 80 पल्स मतदाताओं/पीडबल्यूडी मतदाताओं को प्राप्त होने वाली सुविधाओं और इसके लिए की जाने वाली जरूरी तैयारियों के संबंध में भी जानकारी दी गई।