Bokaro: समाहरणालय स्थित सभागार में शनिवार को उप विकास आयुक्त संदीप कुमार ने जिला कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी (CSR) समिति की बैठक हुई। बैठक में वित्तीय वर्ष 23-24 के तहत जिले में विभिन्न कंपनियों, उद्योगों के तहत किए गए कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गई।
Click here to join to Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
साथ ही, पिछली बैठक में समिति द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुपालन की क्रमवार चर्चा की गई। मौके पर सिविल सर्जन डा. दिनेश कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी साकेत कुमार पांडेय, सीएसआर नोडल पदाधिकारी शक्ति कुमार,जेएसएलपीएस डीपीएम प्रकाश रंजन आदि उपस्थित थे।
बैठक में क्रमवार वित्तीय वर्ष 23-24 में विभिन्न कंपनियों, उद्योगों द्वारा सीएसआर के तहत किए गए कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गई। इस दौरान उप विकास आयुक्त (DDC) ने उपस्थित विभिन्न कंपनियों के प्रतिनिधियों, सीएसआर हेड आदि को कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी दायित्वों का सही से निर्वहन करने एवं संचालित कार्यों के निष्पादन में तेजी लाने को कहा।
सीएसआर के तहत संचालित सभी योजनाओं, कार्यों की प्रगति प्रतिवेदन जिला समिति को प्रतिमाह अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराने की बात DDC ने कहीं। समीक्षा क्रम में पूर्व में आयोजित बैठक के निर्देशों के अनुपालन की क्रमवार चर्चा की गई। जो यजनाएं अभी भी पूर्ण नहीं हुई है,उसे ससमय पूर्ण करने का निर्देश दिया।
सीएसआर नोडल ने कंपनी, उद्योगों के प्रतिनिधियों, सीएसआर हेड को प्रतिमाह संचालित योजनाओं की स्टेट्स रिपोर्ट जिला को उपलब्ध कराने को कहा, ताकि कार्य प्रगति की नियमित निगरानी की जा सके। उन्होंने वित्तीय वर्ष 24-25 में सीएसआर के तहत किए जाने वाले कार्यों, प्राथमिकताओं से अवगत करवाया। वहीं, अलग – अलग कंपनियों को कार्य आवंटित किया।
मौके पर विभिन्न विभागों के पदाधिकारी, जिला उद्योग विभाग के प्रतिनिधि, बोकारो स्टील लिमिटेड, दामोदार घाटी निगम, आइईएल, बीपीएसईएल,आइओसीएल, वेदांता (इलेक्ट्रोस्टील), सीसीएल, ओएनजीसी, एचपीसीएल आदि कंपनी, उद्योगों के प्रतिनिधियों, सीएसआर हेड आदि उपस्थित थे।