Bokaro: समाहरणालय स्थित सभागार में गुरुवार को पुलिस महानिरीक्षक (आइजी) उत्तरी छोटानागपुर प्रक्षेत्र डा. माइकल राज एस ने लोकसभा निर्वाचन 2024 की तैयारियों की प्रगति कार्य का समीक्षा बैठक किया।
Click here to join Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
मौके पर पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआइजी) उत्तरी छोटानागपुर प्रक्षेत्र एस के झा, जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त जाधव विजया नारायण राव, पुलिस अधीक्षक पूज्य प्रकाश, कमांडेंट सीआरपीएफ एन बाला और उप विकास आयुक्त संदीप कुमार समेत सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी,थाना प्रभारी एवं जिला स्तरीय पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।
पुलिस महानिरीक्षक (आइजी) उत्तरी छोटानागपुर प्रक्षेत्र ने काफी सरल तरीके से कई उदाहरण देकर पदाधिकारी, पुलिस पदाधिकारियों के कार्य दायित्व की जानकारी दी। उन्होंने क्रमवार चुनाव के दौरान कानून व्यवस्था के रखरखाव, निवारक उपाय, एलओआर वन एवं टू, सुरक्षा बल परिनियोजन योजना, मतदान केंद्रों का रूट चार्ट,फोर्स के रात्रि विश्राम, क्रिटिकल मतदान केंद्र एवं वल्नरेबल मैपिंग, परिवहन एवं संचार योजना, निर्वाचन में सीएपीएफ की भूमिका, पुलिस द्वारा सरकारी एजेंसियों, कार्यकर्ताओं के साथ समन्वय,अंतर्राष्ट्रीय, अंतरराज्यीय और अंतरराज्यीय सीमाओं पर निगरानी, चुनाव के दौरान वीआइपी सुरक्षा, उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों के लिए विशेष योजना, डाक मतपत्र आदि विषयों पर विस्तार से समीक्षा की और जरूरी दिशा-निर्देश दिया।
पुलिस महानिरीक्षक (आइजी) उत्तरी छोटानागपुर प्रक्षेत्र ने अनुमंडल पदाधिकारियों/थाना प्रभारियों को निवारक उपाय (Preventive Measure) के तहत चिन्हित लोगों का सूची तैयार कर धारा 107,108,109,110 एवं 151 के तहत कार्रवाई करने का निर्देश दिया। इस कार्य को जल्द पूरा करने को कहा।
जिले में बनाएं गए चेकनाकों पर थाना प्रभारियों को सप्ताह में 02 बार, बीडीओ-सीओ एवं एसडीओ – एसडीपीओ को भी सप्ताह में 01 बार औचक निरीक्षण करने का निर्देश दिया। उन्होंने छोटी-छोटी बातों को प्लान कर काम करने को कहा। कहीं किसी भी स्तर से कोई चूक नहीं हो। मतदान केंद्रों पर फोर्स परिनियोजन को लेकर थाना प्रभारियों को सप्ताह भर में अपने-अपने क्षेत्र के मतदान केंद्र का भौतिक निरीक्षण कर प्रतिवेदन कार्यालय को समर्पित करने को कहा।
मौके पर पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआइजी) उत्तरी छोटानागपुर प्रक्षेत्र एस के झा ने सोशल मीडिया पर विशेष निगरानी रखने एवं किसी भी तरह की गलत सूचना, भ्रामक सूचना एवं अफवाह फैलाने वालों पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
वहीं, मतदान केंद्रों तक पहुंचने के लिए रूट चार्ट तैयार करने में यह ध्यान देने को कहा कि पैदल 6-7 किमी से ज्यादा कहीं चलना नहीं हो। उन्होंने आदर्श आचार संहिता (एमसीसी) का अनुपालन सुनिश्चित करने एवं निर्वाचन विभाग द्वारा सी-विजिल एप में प्राप्त शिकायतों को ससमय निष्पादित करने का निर्देश दिया। साथ ही, थाना प्रभारियों – पुलिस पदाधिकारियों को सूचना तंत्र मजबूत करने एवं सक्रिय रखने की बात कहीं।
इससे पूर्व,बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त जाधव विजया नारायण राव ने पुलिस महानिरीक्षक (आइजी) उत्तरी छोटानागपुर प्रक्षेत्र के समक्ष निर्वाचन को लेकर अब तक की गई तैयारियों के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बैठक में उपस्थित बीडीओ/सीओ एवं पुलिस पदाधिकारियों को समन्वय के साथ काम करने का निर्देश दिया। बीडीओ/सीओ को सभी मतदान केंद्रों पर एश्योर्ड आफ मिनिमम फैसिलिटी (एएमएफ) सुनिश्चित करने को कहा।
मौके पर सीआरपीएफ के कमांडेंट एन बाला, पुलिस अधीक्षक पूज्य प्रकाश,उप विकास आयुक्त संदीप कुमार ने भी बैठक को संबोधित किया। जरूरी दिशा – निर्देश संबंधित पदाधिकारियों को दिया। मौके पर जिला स्तरीय पदाधिकारीगण एवं विभिन्न कोषांगों के अधिकारी उपस्थित थे।
वहीं, पुलिस महानिरीक्षक (आइजी) उत्तरी छोटानागपुर प्रक्षेत्र डा. माइकल राज एस, पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआइजी) उत्तरी छोटानागपुर प्रक्षेत्र एस के झा, जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक पूज्य प्रकाश ने होली, गुड फ्राईडे व अन्य त्योहारों को लेकर भी क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकालने एवं अन्य ऐतिहातन कदम उठाने को एसडीओ/एसडीपीओ,बीडीओ/सीओ एवं थाना प्रभारियों को निर्देश दिया।