Bokaro: झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर बोकारो जिले में चुनाव प्रचार 18 नवंबर 2024 को समाप्त हो गया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त विजया जाधव ने यह जानकारी दी और चुनाव की निष्पक्षता और शांतिपूर्ण संचालन को सुनिश्चित करने के लिए दिशा-निर्देश जारी किए।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त विजया जाधव ने कहा कि विधानसभा आम निर्वाचन 2024 के निमित बोकारो जिला के 33-डुमरी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र (अंश), 34-गोमिया विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र, 35-बेरमो विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र, 36-बोकारो विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र एवं 37-चन्दनकियारी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में दिनांक 20 नवंबर 2024 को मतदान निर्धारित है।
इस हेतु दिनांक 18 नवंबर 2024 को अपराह्न 05.00 बजे (48 घंटे पूर्व) चुनाव प्रचार-प्रसार कार्य समाप्त हो जाएगा। जो भी राजनैतिक दल/ राजनीतिक दलों के सदस्य चुनाव कार्यकलाप में शामिल है एवं निर्वाचन क्षेत्र के बाहर के है अर्थात इस निर्वाचन क्षेत्र के मतदाता नहीं है, ऐसे सभी व्यक्ति निर्वाचन क्षेत्र छोड़कर (बोकारो जिले से) चले जाए, ताकि निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न हो सके। यदि इसका अनुपालन नहीं किया जाता है तो सुसंगत धाराओं के अधीन सख्त कार्रवाई की जाएगी।