Bokaro Steel Plant (SAIL) Hindi News

Bokaro: क्या अवैध झुग्गियों में छिपे हैं ‘बांग्लादेशी’ ? BSL सिक्योरिटी विभाग के अधिकारी कर्नल शेखावत का बड़ा दावा…


Bokaro: शनिवार को बोकारो स्टील प्लांट (BSL) प्रशासन द्वारा सेक्टर-5 स्थित बोकारो निवास के पास अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान बीएसएल की जमीन पर अवैध रूप से बनी झुग्गी-झोपड़ियों को हटाया गया, जहां संदिग्ध ‘बांग्लादेशी’ नागरिकों के अवैध रूप से बसने का मामला सामने आया। बीएसएल के डीजीएम (सिक्योरिटी) कर्नल राजेन्द्र सिंह शेखावत ने बताया कि बिना वैध दस्तावेज के रह रहे इन लोगों की गतिविधियां सुरक्षा के लिहाज से चिंता का विषय हैं। बीएसएल की जमीन पर ये लोग अवैध कब्जा कर रहे है और बिजली चोरी भी कर रहे है।

इस मामले में कर्नल शेखावत ने मीडिया को ब्यान दिया जिसका वीडियो वायरल हो गया। झारखण्ड भाजपा के पूर्व विधायक और नेता प्रतिपक्ष ने इस मामले को लेकर अपने ‘X’ हैंडल में पोस्ट करते हुए लिखा -“झारखंड की भूमि पर बढ़ता खतरा – कब जागेगी सरकार ? बोकारो समेत पूरे झारखंड में हालात बेहद चिंताजनक हैं। बीएसएल एरिया में संदिग्ध ‘बांग्लादेशी’ नागरिक अस्थायी ढांचों में बसते जा रहे हैं, जिससे न केवल सुरक्षा बल्कि प्रशासनिक तंत्र पर भी गंभीर संकट उत्पन्न हो गया है।Video सुनिए…

इस मामले में डीसी बोकारो विजया जाधव से पूछे जाने पर उन्होंने कहा – “मुझे नहीं पता कि उन्होंने (DGM Security) यह बयान कैसे दिया है। राशन कार्ड, आधार, वोटर आईडी आदि से पुष्टि की जानी है। क्या उनके पास कोई ठोस डेटा है ? उन लोगो ने इलाके पर अतिक्रमण कैसे किया ? अभी तक उनके खिलाफ कोई शिकायत भी नहीं आई है ? ” एसपी बोकारो मनोज स्वर्गियारी ने अभी तक इस मामले में कोई ब्यान नहीं दिया है।

कर्नल शेखावत ने मीडिया को दिए अपने ब्यान में बताया कि झोपड़ियों में रह रहे लोगों से जब पहचान पत्र मांगे गए, तो कोई भी वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया। उनके भाषा, रहन-सहन और बातचीत के तरीके के आधार पर यह संदेह उत्पन्न हुआ कि ये लोग ‘बांग्लादेशी’ नागरिक हैं, जो अवैध रूप से भारत में घुसकर बीएसएल की जमीन पर कब्जा जमाए हुए थे।

उन्होंने बताया कि इन लोगों ने कुछ अस्थायी झोपड़ियों को पक्के निर्माण में बदल दिया था, जिन्हें आज जेसीबी की मदद से तोड़ा गया। पुलिस की उपस्थिति में जब इनसे आधार कार्ड या अन्य पहचान पत्र दिखाने को कहा गया, तो एक व्यक्ति मौके से भाग गया। शेष लोगों के विषय में पड़ोसियों ने कहा कि वे उन्हें नहीं जानते, ये हाल में यहां आकर बसे हैं।

कर्नल शेखावत ने दो टूक कहा कि उनके सैन्य और सुरक्षा अनुभव के आधार पर वह दावे के साथ कह सकते हैं कि ये लोग भारतीय नागरिक नहीं हैं और इनका व्यवहार व गतिविधियां सुरक्षा के लिहाज से चिंताजनक हैं। उन्होंने कहा कि वह लोग बीएसएल की बिजली चोरी कर रहे थे, जमीन पर अवैध कब्जा किया जा रहा था, जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

कर्नल शेखावत ने मीडियाकर्मियों के माध्यम से बोकारो वासियों से अपील भी की कि वे अपने आसपास की गतिविधियों पर नजर रखें और यदि कोई संदिग्ध व्यक्ति बांग्लादेशी दिखाई दे, तो तुरंत बीएसएल प्रशासन या स्थानीय पुलिस को सूचित करें। यह मामला न केवल बीएसएल की संपत्ति से जुड़ा है, बल्कि राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए भी गंभीर है।

इधर बीएसएल प्रबंधन इस मामले से अपने को किनारा करते दिख रहा है। बीएसएल के चीफ ऑफ़ कम्युनिकेशन, मणिकांत धान ने कहा – “It is the job of BSL Security to conduct regular drives against encroachment on the property of BSL. Beyond that, BSL is not authorized to comment on the nationality of the encroachers. We do not endorse the comments made by Shri Shekhawat on this issue.


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!