Bokaro: बोकारो स्टील टाउनशिप में बिजली चोरी जोरों पर है, जबकि झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड (JBVNL) जिलेभर में बिजली चोरों और बकायेदारों के खिलाफ कड़ा अभियान चला रहा है। विभाग की टीम गांव और शहरों में छापेमारी कर रही है, बकायेदारों को बिल जमा करने का निर्देश दिया जा रहा है और बिजली चोरी करने वालों पर FIR दर्ज की जा रही है। इसके विपरीत, स्टील टाउनशिप में बिजली चोरी करने वाले आराम से जीवन जी रहे हैं। यहां सड़क किनारे होटल से लेकर खटाल में भैस के लिए भी हीटर जल रहे हैं, क्योंकि बीएसएल प्रबंधन बिजली चोरी पर FIR दर्ज नहीं करता। बीएसएल (BSL) में ईडी से लेकर बिजली विभाग के फील्ड सुपरवाइजर तक सभी मूकदर्शक बने हुए हैं।
चास में ताबड़तोड़ छापेमारी, भारी जुर्माना
पिछले 48 घंटों में चास विद्युत प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता एसडी तिवारी के नेतृत्व में 302 जगहों पर छापेमारी की गई। 66 लोगों पर बिजली चोरी का मामला दर्ज हुआ और ₹11.02 लाख का जुर्माना लगाया गया। चास डिवीजन में 136 जगहों पर कार्रवाई हुई, जिसमें 24 मामलों में FIR दर्ज कर ₹3.41 लाख जुर्माना वसूला गया।Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
अन्य डिवीजनों में भी सख्त कार्रवाई
लोयाबाद डिवीजन में 87 जगहों पर छापेमारी की गई, जिसमें 15 बिजली चोरी के मामले पकड़े गए और ₹1.81 लाख का जुर्माना लगाया गया। वहीं, तेनुघाट डिवीजन में 79 जगहों पर छापेमारी हुई, जिसमें 27 मामलों में FIR दर्ज हुई और ₹5.08 लाख का जुर्माना लगाया गया। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
स्टील टाउनशिप में सख्ती की जरूरत
JBVNL की कार्रवाई सराहनीय है, लेकिन स्टील टाउनशिप में बिजली चोरी के मामलों पर कड़ी कार्रवाई की जरूरत है। जहां एक तरफ JBVNL पूरे जिले में बिजली चोरों पर FIR दर्ज कर लाखों के जुर्माने लगा रहा है, वहीं स्टील टाउनशिप में अतिक्रमण कर रहनेवाले लोग आराम से बिजली चोरी कर रहे हैं। यहां ‘बिजली चोरी और सीनाजोरी’ का ट्रेंड पुराना है….
Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x