Bokaro: झारखण्ड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना (JMMSY) के तहत जिले की महिलाओं को योजना से अच्छादित करने के लिए सभी पंचायत सचिवालय एवं वार्डों (कुल 311) में दूसरे दिन भी शिविर का आयोजन किया गया। सुबह से ही महिलाओं की भीड़ शिविरों में जुटने लगी थी।
महिलाओं ने इस योजना की शुरुआत को लेकर माननीय मुख्यमंत्री को धन्यवाद एवं आभार जताया है। महिलाओं में योजना को लेकर गजब का उत्साह देखा गया। दूसरे दिन आयोजित शिविर में जिले के कुल 1254 महिलाओं का आवेदन शाम पांच बजे तक अपलोड हुआ।
वरीय पदाधिकारियों ने विभिन्न शिविरों का किया निरीक्षण
उपायुक्त विजया जाधव के निर्देश पर उप विकास आयुक्त श्री गिरिजा शंकर प्रसाद, अपर समाहर्ता मो मुमताज अंसारी समेत अन्य वरीय पदाधिकारियों ने विभिन्न प्रखंडों में आयोजित शिविरों का निरीक्षण किया। शिविर में पहुंचने वाली आवेदिकाओं को कोई परेशानी नहीं हो, उसे सुनिश्चित करने को कहा।
जानकारी हो कि, यह सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है। योजना के तहत जिले के 05 लाख 52 हजार 351 महिलाओं को जोड़ना है। इसके लिए आगामी 10 अगस्त तक सभी पंचायत सचिवालयों एवं शहरी क्षेत्र के वार्डों में शिविर लगेगा। जेएमएमएसवाईः निःशुल्क हैं फार्म, राशि की मांग करने पर करें शिकायत, होगी कार्रवाई
उपायुक्त ने आमजनों से भी अपील किया है कि, अगर कोई झारखण्ड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना (JMMSY) के फार्म के बदले राशि की मांग करता है तो उसकी शिकायत संबंधित प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी/अंचलाधिकारी/सीडीपीओ/जिला समाज कल्याण पदाधिकारी/सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा आदि को करें। संबंधित के विरूद्ध त्वरित कार्रवाई की जाएगी।
क्या है झारखण्ड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना (JMMSY)
21 – 50 वर्ष की महिलाओं को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु राज्य योजनान्तर्गत झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना (JMMSY) की स्वीकृति प्रदान की है। इसके तहत लाभुकों को प्रतिमाह रू. 1,000/- की दर से आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। प्रत्येक माह की 15 तारीख तक विभाग द्वारा बहनों के एकल लिंक्ड बैंक खाते में राशि क्रेडिट की जाएगी।